ETV Bharat / state

शिकार की तलाश में घूम रहा तेंदुआ खुद बना 'शिकार'

विदिशा के मोहम्मद गढ़ में शिकार की तलाश में निकला एक तेंदुआ खेत में बने एक कुएं में जा गिरा. वन विभाग की टीम तकरीबन तीन घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया. लेकिन जब बहुत देर हो चुकी थी.

author img

By

Published : Jun 24, 2019, 9:59 PM IST

विदिशा

विदिशा। मोहम्मद गढ़ में शिकार की तलाश में निकला एक तेंदुआ खेत मे बने एक कुएं में जा गिरा. ग्रामीणों ने मामले की वन विभाग को सूचना दी. भोपाल से पहुंची वन विभाग की टीम तकरीबन तीन घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया. लेकिन तेंदुए को बचाया नहीं जा सका.

पीसी त्रिपाठी

वन विभाग की टीम ने बताया कि तेंदुए को बचाने के कई प्रयास किये गए, लेकिन रेक्सयू से पहले ही तेंदुए ने दम तोड़ दिया दिया.

भोपाल वन विभाग टीम के साथ डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे. मृतक तेंदुए का पोस्टमॉर्टम करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

विदिशा। मोहम्मद गढ़ में शिकार की तलाश में निकला एक तेंदुआ खेत मे बने एक कुएं में जा गिरा. ग्रामीणों ने मामले की वन विभाग को सूचना दी. भोपाल से पहुंची वन विभाग की टीम तकरीबन तीन घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया. लेकिन तेंदुए को बचाया नहीं जा सका.

पीसी त्रिपाठी

वन विभाग की टीम ने बताया कि तेंदुए को बचाने के कई प्रयास किये गए, लेकिन रेक्सयू से पहले ही तेंदुए ने दम तोड़ दिया दिया.

भोपाल वन विभाग टीम के साथ डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे. मृतक तेंदुए का पोस्टमॉर्टम करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

Intro:विदिशा रैप काम नही कर रहा है इस कारण से सिरोंज रैप द्वारा फीड अपडेट कराई जा रही हैBody:स्लग :- mp_vid_tenduye_ki_mont_vis1_7204284
नोट :- विदिशा रैप काम नही कर रहा है इस कारण से सिरोंज रैप द्वारा फीड अपडेट कराई जा रही है
Naved khan vidisha

विदिशा के मोहम्मद गढ़ में शिकार की तलाश में तेन्दुया अपने परिवार के साँथ मोहम्मद गढ़ के खेत मे बने एक कुएं में जा गिरा कुएं में जा गिरा ग्राम बासियों ने वन विभाग अमले को खबर दी भौपाल से टीम द्वारा करीब तीन घंटे रेक्सयू चलाकर तेंदुए को निकालने की कोशिश की पर रेक्सयू से पहले तेंदुए की जान चली गई ।
वन विभाग पीसी त्रीपाटी ने मिडिया से बात करते हुए बताया तेंदुए को बचाने के कई प्रयास किये पर रेक्सयू से पहले तेंदुए ने दम तोड़ दिया भौपाल वन विभाग टीम के सांथ डॉक्टर भी आये जहां मृतक तेंदुए का पीएम किया गया वहीं तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया ।
बाईट पीसी त्रीपाटी वन रक्षकConclusion:विदिशा के मोहम्मद गढ़ में शिकार की तलाश में तेन्दुया अपने परिवार के साँथ मोहम्मद गढ़ के खेत मे बने एक कुएं में जा गिरा कुएं में जा गिरा ग्राम बासियों ने वन विभाग अमले को खबर दी भौपाल से टीम द्वारा करीब तीन घंटे रेक्सयू चलाकर तेंदुए को निकालने की कोशिश की पर रेक्सयू से पहले तेंदुए की जान चली गई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.