ETV Bharat / state

Kamal Nath Public Meeting : कमलनाथ ने मतदाताओं से पूछा- मेरा क्या कसूर था, मैंने सौदेबाजी नहीं की, CM शिवराज पर भी साधा निशाना - मैंने सौदेबाजी नहीं की

पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मैं सौदेबाजी नहीं कर सकता हूं. इसलिए कांग्रेस की सरकार के गिरने का दुख नहीं है. दुख केवल इस बात का है कि कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश को विकास पर रास्ते पर लाने के काम में जुटी थी. लेकिन बीजेपी को ये रास नहीं आया. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने बहुत बड़े कलाकार हैं. इन्हें मुंबई जाकर फिल्मी दुनिया में कलाकारी दिखानी चाहिए. Kamal Nath Public Meeting

Kamal Nath Public Meeting
कमलनाथ ने मतदाताओं से पूछा- मेरा क्या कसूर था
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 11:56 AM IST

कमलनाथ ने मतदाताओं से पूछा- मेरा क्या कसूर था

विदिशा। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विदिशा जिले के कुरवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में प्रदेश नंबर वन बन गया है. मेरे मंदिर जाने से भाजपा नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है. कमलनाथ ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए भाजपा नेताओं को बेरोजगार करना होगा. पूर्व मंत्री कमलनाथ ने रविवार को कुरवाई के बस स्टैंड पर आम सभा में कहा कि मध्य प्रदेश में बगैर पैसे के कोई काम नहीं होता. मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया गया है.

एमपी में बेरोजगारी चरम पर : कमलनाथ ने कहा कि बेरोजगारी ज्यादा बढ़ गई है. मध्य प्रदेश से भाजपा का विदाई का समय आ गया है. विदिशा जिले की हालत देखो और एक मेरा छिंदवाड़ा जिला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में 20 साल में कोई विकास नहीं किया. 18 साल में मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश शिवराज ने बनाया है. कमलनाथ अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि हमने किसानों का कर्जा माफ किया. 100 यूनिट बिजली 100 रुपये में दी. प्रदेश में एक हजार गौशालाएं बनवाईं. क्या मेरा ये कसूर है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जनसभा में आसपास के लोग आए : बता दें कि कुरवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता, मंडलम सेक्टर, बीएलए 1, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं समस्त मोर्चा संगठन और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे हैं. कमलनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा रविवार दोपहर 2 बजे करीब रसिया के पठार पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरे. सड़क मार्ग द्वारा चुनावी सभा स्थल पर पहुंचकर आमसभा को संबोधित किया. स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए. पूर्व मुख्यमंत्री की सभा आसपास के लगे हुए विधानसभा क्षेत्र बीना, खुरई, मुंगावली एवं गंजबासौदा सिरोंज आदि से आम नागरिक एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कार्यक्रम शामिल हुए.

कमलनाथ ने मतदाताओं से पूछा- मेरा क्या कसूर था

विदिशा। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विदिशा जिले के कुरवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में प्रदेश नंबर वन बन गया है. मेरे मंदिर जाने से भाजपा नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है. कमलनाथ ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए भाजपा नेताओं को बेरोजगार करना होगा. पूर्व मंत्री कमलनाथ ने रविवार को कुरवाई के बस स्टैंड पर आम सभा में कहा कि मध्य प्रदेश में बगैर पैसे के कोई काम नहीं होता. मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया गया है.

एमपी में बेरोजगारी चरम पर : कमलनाथ ने कहा कि बेरोजगारी ज्यादा बढ़ गई है. मध्य प्रदेश से भाजपा का विदाई का समय आ गया है. विदिशा जिले की हालत देखो और एक मेरा छिंदवाड़ा जिला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में 20 साल में कोई विकास नहीं किया. 18 साल में मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश शिवराज ने बनाया है. कमलनाथ अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि हमने किसानों का कर्जा माफ किया. 100 यूनिट बिजली 100 रुपये में दी. प्रदेश में एक हजार गौशालाएं बनवाईं. क्या मेरा ये कसूर है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जनसभा में आसपास के लोग आए : बता दें कि कुरवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता, मंडलम सेक्टर, बीएलए 1, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं समस्त मोर्चा संगठन और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे हैं. कमलनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा रविवार दोपहर 2 बजे करीब रसिया के पठार पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरे. सड़क मार्ग द्वारा चुनावी सभा स्थल पर पहुंचकर आमसभा को संबोधित किया. स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए. पूर्व मुख्यमंत्री की सभा आसपास के लगे हुए विधानसभा क्षेत्र बीना, खुरई, मुंगावली एवं गंजबासौदा सिरोंज आदि से आम नागरिक एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कार्यक्रम शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.