विदिशा। मध्यप्रदेश में चल रही जूडा की हड़ताल के समर्थन में अब अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर भी आ गए हैं. जूनियर डॉक्टर ने सोमवार से हड़ताल पर जाने से पहले कॉलेज के डीन को एक ज्ञापन सौंपा है, साथ ही जूडा के समर्थन में पोस्टर लहरा कर, मेडिकल कालेज में प्रदर्शन भी किया.
सोमवार से विदिशा के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर
जूडा की 6 सूत्रीय मांगों के समर्थन, उनके साथ मध्यप्रदेश सरकार के बुरे बर्ताव और जूडा के खिलाफ हो रही कार्रवाई को वापस लेने की मांग को लेकर, विदिशा के अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी सोमवार से हड़ताल पर जा रहे हैं. वही इस संबंध में अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि मेडिकल कालेज के रेसिडेंट जूनियर डाक्टर और सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों ने नोटिस दिया है कि मध्य प्रदेश में चल रही जूडा की हड़ताल के समर्थन में, वे भी सोमवार से हड़ताल पर जा रहे हैं. इस बात से हमने भोपाल संभागायुक्त को अवगत करा दिया है, साथ ही बता दिया है कि इनके हड़ताल पर जाने से कॉलेज की चिकित्सा व्यवस्था बिगड़ सकती है.
JUDA Strike: मरीजों पर पड़ी दोहरी मार, डॉक्टर के बिना नहीं हो रहा इलाज
बिगड़ सकती है स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी टीम फिलहाल भोपाल में पदस्थ है. उन्हें भी वापस भेजने का निवेदन करेंगे, ताकि चिकित्सा सेवाएं बाधित न हो. अभी यहां सभी डॉक्टर विरोध के रुप में काली पट्टियां बांधकर काम कर रहे हैं. इसलिए अभी किसी भी मरीज को कोई असुविधा नहीं हुई है. लेकिन सोमवार से हड़ताल के बाद दिक्कत आ सकती है. विदिशा मेडिकल कॉलेज में अभी 26 जूनियर रेसिडेंट और 30 सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में 46 मरीज भर्ती है, जिनमें से 20, ICU में भर्ती है.