विदिशा। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन में पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स और सफाईकर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. जहां विदिशा के सिरोंज में समाजसेवी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की वर्षा कर सम्मान किया.
विदिशा में सिरोंज में पत्रकार जावेद खान, कांग्रेसी नेता सादिक कुरेशी और पत्रकार इरफान मंसूरी ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच समाज के लिए काम कर रहे डॉक्टर्स पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. हॉस्पिटल प्रभारी डॉ राहुल ने सम्मान को लेकर सभी का धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों में रहने की अपील की.