विदिशा। लटेरी तहसील के टोकरा गांव में पंचायत सचिव और सरपंच द्वारा लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की. हालांकि, इस दौरान पंचायत सचिव और सरपंच ने जनपद सीईओ को पैसे देकर जांच करवाई, जिसके बाद बड़ी ढिलाई के साथ उन्होंने जांच की. साथ ही ग्रामीणों को खरी खोटी भी सुनाई. इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि सरपंच सचिव-सरपंच और सीईओ मिलकर हमारा हक मार रहे हैं.
दरअसल, लटेरी तहसील के कई गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है, क्योंकि इनकी राशि पंचायत सचिव और सरपंच द्वारा हड़प ली गई है. शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी या कर्मचारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. ऊपर से नगर पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों से अभद्रता की.