विदिशा। विदिशा में बढ़े हुए बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत का सबब बनते नजर आ रहे हैं. परेशान लोगों ने पूरे मामले में कलेक्टर से हस्तक्षेप करने की मांग की है. विदिशा के किलेंदर इलाके में आए एक माह के बिजली बिलों ने लोगों को हैरान परेशान कर दिया है. जिनके घरों में एक बत्ती कनेक्शन है, उन्हें भी मध्यप्रदेश विद्युत मंडल ने एक माह का बिल पांच से दस हजार तक का थमा दिया है, बिल देखने के बाद गरीबों के होश उड़ गए हैं.
कीलेंदर निवासी प्रीति ने बताया कि, वो हर माह बिजली का बिल भरती है और गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन- यापन करती है. उनके घर में एक बत्ती कनेक्शन है, उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली बिल माफी का वादा किया था, वो वादा तो पूरा नहीं हो सका, बल्कि और ज्यादा बिजली के बिल आने लगे. प्रीती ने अपनी आपबीती बताई और कहा कि, मजदूरी करके 8 से 10 हजार रुपए कमाती हैं, उसमें से बिजली का बिल 5 हजार रुपए आया है, ऐसे में बिल भरे या अपना जीवन यापन करें. वहीं जब हंगमा बढ़ने लगा, तो आला अधिकारी महिलाओं और गरीबों की आपबीती सुनने पहुंचे. जहां उन्होंने आश्वाशन देकर मामले को शांत करवाया.