विदिशा। जिले में कांग्रेसियों ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा का पुतला दहन किया और नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
सुभाष बहुत ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अंगूठा छाप है जिसने भगवा वस्त्र पहनकर सत्ता हासिल कर ली है. जिसने धर्म के नाम पर जीत हासिल ऐसी महिला की निंदा करते है. वहीं साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. जिसके विरोध में सिरोंज नगर के बस स्टैंड पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष बहुत द्वारा बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के साथ मिलकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा का पुतला दहन किया गया. इस दौरान सिरोंज पुलिस बल मौजूद था.