विदिशा। इस समय पूरा विश्व मंदी की तगड़ी मार का सामना कर रहा है ऐसे में भारत के बाजार भी अछूते नहीं है. इस समय देश में दीपावली पर्व की धूम है. लोग बाजारों में पहुंचकर खरीददारी कर रहे हैं. लेकिन देश समेत विदिशा के गंज बासौदा स्थित पटाखा व्यापार में मंदी का असर साफ देखा जा सकता है. पटाखे के मार्केट में हर साल की तरह इस साल काफी कम रौनक है.
मंदी की मार से नहीं बच सके पटाखा व्यापारी, नहीं आ रहे खरीददार
गंजबासौदा पटाखा व्यापार में भी मंदी का असर देखने को मिल रहा है. पटाखा बाजार में हर साल की तुलना में इस साल काफी कम रौनक है.
मंदी की मार से नहीं बच सके पटाखा व्यापारी
विदिशा। इस समय पूरा विश्व मंदी की तगड़ी मार का सामना कर रहा है ऐसे में भारत के बाजार भी अछूते नहीं है. इस समय देश में दीपावली पर्व की धूम है. लोग बाजारों में पहुंचकर खरीददारी कर रहे हैं. लेकिन देश समेत विदिशा के गंज बासौदा स्थित पटाखा व्यापार में मंदी का असर साफ देखा जा सकता है. पटाखे के मार्केट में हर साल की तरह इस साल काफी कम रौनक है.
Intro:पटाखा व्यापार पर मंदी की मार
एंकर (विदिशा-गंजबासौदा ) - पटाखा व्यापार पर मंदी , सहित फसलों के नुकसान का असर । पिछले वर्ष की तुलना मैं बाजार से रौनक गायब , सूना पड़ा पटाखा मार्केट । व्यापारियों ने बताया फसलों के नुकसान को मुख्य कारण ।
Body:
वाइस ओवर - गंजबासौदा पटाखा व्यापार में भी मंदी का असर देखने को मिल रहा है पटाखे मार्केट में हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी कम रौनक है । व्यापारियों ने बताया कि हर वर्ष की की तुलना में इस वर्ष पटाखे का व्यापार काफी मंदा व धीमी गति से चल रहा है जहां पिछले वर्ष दिवाली तक पटाखे की अच्छी खासी ग्राहकी हो जाती थी वहीं इस बार मार्केट में दुकान है सूनी पड़ी नजर आ रही है ग्राहकों के नाम पर इक्का-दुक्का लोग ही मार्केट में घूमते नजर आ रहे हैं गंजबासौदा क्षेत्र के व्यापारियों ने कम व्यापार का कारण फसलों के हुए नुकसान को बताया व्यापारियों ने बताया कि अति वर्षा के कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है जिसके कारण कृषि प्रधान क्षेत्र विदिशा सहित पूरे जिले में मंदी का असर साफ दिखाई दे रहा है ।
वहीं ग्राहकों ने भी बताया कि इस बार पटाखा मार्केट में काफी ज्यादा रेटों में पटाखों की बिक्री हो रही है जहां पिछली बार कम पैसों में अधिक सामग्री आ जाती थी वहीं इस बार अधिक पैसों में काफी कम सामग्री ग्राहकों के हाथ लग रही है ।
शिवराज कुशवाहा ( दुकानदार )
गोविंद सिंह ( दुकानदार )
सौरभ तामेश्वरी ( ग्राहक )Conclusion:
एंकर (विदिशा-गंजबासौदा ) - पटाखा व्यापार पर मंदी , सहित फसलों के नुकसान का असर । पिछले वर्ष की तुलना मैं बाजार से रौनक गायब , सूना पड़ा पटाखा मार्केट । व्यापारियों ने बताया फसलों के नुकसान को मुख्य कारण ।
Body:
वाइस ओवर - गंजबासौदा पटाखा व्यापार में भी मंदी का असर देखने को मिल रहा है पटाखे मार्केट में हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी कम रौनक है । व्यापारियों ने बताया कि हर वर्ष की की तुलना में इस वर्ष पटाखे का व्यापार काफी मंदा व धीमी गति से चल रहा है जहां पिछले वर्ष दिवाली तक पटाखे की अच्छी खासी ग्राहकी हो जाती थी वहीं इस बार मार्केट में दुकान है सूनी पड़ी नजर आ रही है ग्राहकों के नाम पर इक्का-दुक्का लोग ही मार्केट में घूमते नजर आ रहे हैं गंजबासौदा क्षेत्र के व्यापारियों ने कम व्यापार का कारण फसलों के हुए नुकसान को बताया व्यापारियों ने बताया कि अति वर्षा के कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है जिसके कारण कृषि प्रधान क्षेत्र विदिशा सहित पूरे जिले में मंदी का असर साफ दिखाई दे रहा है ।
वहीं ग्राहकों ने भी बताया कि इस बार पटाखा मार्केट में काफी ज्यादा रेटों में पटाखों की बिक्री हो रही है जहां पिछली बार कम पैसों में अधिक सामग्री आ जाती थी वहीं इस बार अधिक पैसों में काफी कम सामग्री ग्राहकों के हाथ लग रही है ।
शिवराज कुशवाहा ( दुकानदार )
गोविंद सिंह ( दुकानदार )
सौरभ तामेश्वरी ( ग्राहक )Conclusion:
Last Updated : Oct 27, 2019, 1:25 AM IST