ETV Bharat / state

विदिशा: रेत माफियाओं को नहीं है किसी का डर, खुलेआम चल रहा है अवैध खनन

author img

By

Published : May 19, 2019, 10:34 PM IST

विदिशा में अवैध उत्खनन लगातार जारी है. जिले भर में सबसे ज्यादा उत्खनन की खबरें तहसील कुरवाई से सामने आ रही है. रेत माफिया बेतबा नदी की छाती छलनी कर रेत का अवैध कारोबार कर रहे है.

विदिशा

विदिशा। बेतवा नदी के किनारे बसे कुरवाई तहसील में अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वे रेत के अवैध कारोबार को बिना किसी डर के अंजाम दे रहे है. वहीं प्रशासन इन रेत माफिया पर कार्रवाई से बच रहा है.

कुरवाई तहसील में होता अवैध उत्खनन

विदिशा में अवैध उत्खनन लगातार जारी है. जिले के ज्यादातर क्षेत्रों में अवैध उत्खनन की खबरें लगातार आ रही है. माफिया रेत अवैध खनन को बेखौफ अंजाम दे रहे है. वहीं प्रशासन इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई से बच रहा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को कहीं न कहीं क्षेत्रीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है. हालांकि कई बार अवैध उत्खनन की शिकायत करने पर माफियाओं द्वारा हमले भी हुए हैं.

पर्यावरण संरक्षणकर्ताओं के मुताबिक अवैध उत्खनन से कहीं न कही नदियों का अस्तित्व खतरे में नज़र आ रहा है.

विदिशा। बेतवा नदी के किनारे बसे कुरवाई तहसील में अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वे रेत के अवैध कारोबार को बिना किसी डर के अंजाम दे रहे है. वहीं प्रशासन इन रेत माफिया पर कार्रवाई से बच रहा है.

कुरवाई तहसील में होता अवैध उत्खनन

विदिशा में अवैध उत्खनन लगातार जारी है. जिले के ज्यादातर क्षेत्रों में अवैध उत्खनन की खबरें लगातार आ रही है. माफिया रेत अवैध खनन को बेखौफ अंजाम दे रहे है. वहीं प्रशासन इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई से बच रहा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को कहीं न कहीं क्षेत्रीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है. हालांकि कई बार अवैध उत्खनन की शिकायत करने पर माफियाओं द्वारा हमले भी हुए हैं.

पर्यावरण संरक्षणकर्ताओं के मुताबिक अवैध उत्खनन से कहीं न कही नदियों का अस्तित्व खतरे में नज़र आ रहा है.

Intro:सरकारे बदली सिस्टम बदल गए पर हालात नही बदले पूर्व सरकारों पर वर्तमान सरकार ने अवैध उत्खनन के आरोप लगाकर सत्ता में काबिज की सत्ता में आते ही शायद यह अवैध उत्खनन का मुद्दा भी कहीं दफन होता नजर आने लगा है नई सरकार बनते ही मुख्य मंत्री कमल नाथ ने सख्त लहजे में नेता अफसरान को आदेश जारी कर कहा जिस जिले में अवैध उत्खनन पाया गया उस जिले का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा
वक़्त बीतते ही मुख्य मंत्री का यह आदेश भी हवा में कहीं गुम हो गए या हम यह कह सकते हैं यह आदेश जमीन तक पहुंचने की जगह कागजो में सिमट कर रह गए ।


Body:विदिशा जिले भर में अवैध उत्खनन लगातार जारी है जिले भर में सबसे ज्यादा उत्खनन की खबरे तहसील कुरवाई से निकलकर आती है कुरवाई से बेतबा नदी होकर निकली है बेतबा नदी की छाती छलनी कर रेत का अवैध कारोबार किया जाता है
सबसे हैरानी की बात तो यह है ये सबकुछ प्रशासन की नाक के नीचे होता है कुरवाई क्षेत्र में यह उत्खनन आज से नही बल्कि कई सालों से चल रहा है पूर्व में भाजपा सरकार के विधयाक ने इस उत्खनन को विकास ओर रोजगार का नाम दे दिया
वर्तमान में यहां अब भी भाजपा के विधायक है सूत्रों की माने तो उत्खनन जेंसे कारोबार में कहीं न कहीं विधयाक का संरक्षण भी है चंद महीनों पहले अवैध उत्खनन के शिकायतकर्ता पर उत्खनन माफियों ने जान लेवा हमला भी किया ।


Conclusion:अवैध उत्खनन का बड़ा कारोबार जिले से बाहर तक है
जिले से अवैध रेत का कारोबार सागर जिले में किया जाता है कुरवाई अवैध उत्खनन का बड़ा हव माना जाता है यहां कई बार खनिज ने कार्यवाही की पर रिजल्ट शून्य आया
कुरवाई के साँथ विदिशा के तहसील गुलाबगंज के कई ग्राम में नदियों में से रेत निकालने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है अवैध रेत निकलने से कहीं न कही नदियों का अस्तित्त्ब भी खतरे में नज़र आ रहा है
लगतार अवैध उत्खनन होना जिले भर में कोई कार्यवाही न होना कहीं न कही जिला प्रशासन के साँथ खनिज विभाग से लगाकर सत्ता में काबिज जनप्रतिनिधियों पर कई सवालिया निशान खड़े करता हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.