ETV Bharat / state

27 पेटी अवैध शराब जब्त, कीमत करीब 75 हजार - illegal liquor seized

विदिशा पुलिस ने अवैध रुप से बेचने के लिए कार में भरकर ले जाई जा रही शराब को जब्त किया है, जबकि कार छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

liquor seized
अवैध शराब जब्त
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 4:19 PM IST

विदिशा। शमशाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 27 पेटी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 75 हजार रूपए बताई जा रही है, शमशाबाद पुलिस ने महानीम चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार से 27 पेटी शराब बरामद किया है, बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार अपनी मनमानी से शमशाबाद क्षेत्र के सभी गांव में शराब बिकवाता है, ठेकेदार गाड़ी में शराब भरकर अवैध तरीके से एजेंटों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता है.

अवैध शराब जब्त

अवैध रुप से बेचने के लिए शराब जब ठेके से वाहन में भरकर ले जाया जा रहा था, तभी शमशाबाद पुलिस ने महानीम चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान कार को रोका, कार की तलाश के दौरान कार के अंदर रखी 27 पेटी शराब को कार सहित जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

विदिशा। शमशाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 27 पेटी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 75 हजार रूपए बताई जा रही है, शमशाबाद पुलिस ने महानीम चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार से 27 पेटी शराब बरामद किया है, बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार अपनी मनमानी से शमशाबाद क्षेत्र के सभी गांव में शराब बिकवाता है, ठेकेदार गाड़ी में शराब भरकर अवैध तरीके से एजेंटों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता है.

अवैध शराब जब्त

अवैध रुप से बेचने के लिए शराब जब ठेके से वाहन में भरकर ले जाया जा रहा था, तभी शमशाबाद पुलिस ने महानीम चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान कार को रोका, कार की तलाश के दौरान कार के अंदर रखी 27 पेटी शराब को कार सहित जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

Intro:बोलेरो गाड़ी के साथ जप्त की शराव Body:लोकेशन-शमशाबाद
रिपोर्ट-विपिन शर्मा

स्लग-शराब
-बोलेरो गाड़ी के साथ जप्त की शराव
-शमशाबाद पुलिस बड़ी की कार्यवाही
-शराव की कीमत 75000 हज़ार
-27 पेटी थी गाड़ी मैं
-आरोपी फरार
-ठेकेदार की गाड़ी से बेची जा रही गांव गांव शराब
-शराब ठेकेदार की है गाड़ी
एंकर-शमशाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं महानीम चोराह पर वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी शराव से भरी मिली जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया
गाड़ी मैं 27 पेटी शराव के साथ जप्ती की कार्यवाही की गई है
वीओ -1 शराब ठेकेदार द्वारा बेची जाती है गांव गांव शराब- शमशाबाद शराब ठेकेदार की गाड़ी से अपनी मनमानी से शमशाबाद क्षेत्र के सभी गांव में गाड़ी मैं शराब भरकर अवैध तरीके से एजेंटों द्वारा बेचता है आज जब गाड़ी ठेके से शराब भरकर क्षेत्र के गांव में जा रही थी तभी शमशाबाद पुलिस ने महानीम चौराह से वाहन चेकिंग के दौरान शराब की 27 पेटी से भरी बोलेरो गाड़ी पकड़ीकर कार्यवाही की
Baite 1 मनोज राउत चौकी प्रभारी थाना चौकी महानीमConclusion:शमशाबाद शराब ठेकेदार की गाड़ी से अपनी मनमानी से शमशाबाद क्षेत्र के सभी गांव में गाड़ी मैं शराब भरकर अवैध तरीके से एजेंटों द्वारा बेचता है आज जब गाड़ी ठेके से शराब भरकर क्षेत्र के गांव में जा रही थी तभी शमशाबाद पुलिस ने महानीम चौराह से वाहन चेकिंग के दौरान शराब की 27 पेटी से भरी बोलेरो गाड़ी पकड़ीकर कार्यवाही की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.