विदिशा। गंज बासौदा के सिरोंज चौराहा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति, पत्नी को उसके मायके से ससुराल ले जाने की बात कर रहा था, लेकिन पत्नी पति के साथ जाने को तैयार नहीं थी. इसी बीच दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और देखते-देखते ही महिला पर चाकूओं से हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद महिला के मायके वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं आरोपी पति घटनास्थल के बाद से ही फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
देहात थाना के एएसआई अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि जब आरोपी ने महिला की हत्या की उस वक्त मृतक महिला का पूरा परिवार घर में ही मौजूद था. बताया जाता है कि मृतक महिला अपने मायके में रह रही थी. उसकी शादी 3 माह पहले राजकोट थाना पथरिया रायपुर के रहने वाले शाहरुख खान के साथ हुई थी. शाहरुख अपने पत्नी को लेने के लिए बासौदा आया था.
आरोपी पति ने पत्नी से ससुराल चलने की जिद्द की तभी मृतक महिला ने एक-दो दिन और रुकने बात कही. लेकिन पति आग बबूला हो गया और उसने उसके पास रखे चाकू से परिवार वालों के सामने ही मृतक को चाकू से 16 वार किये. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.