विदिशा। मध्य प्रदेश में तीन महीने से होमगार्ड के जवानों को सरकार से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते अब सरकारी कर्मचारी भगवान कुबेर की शरण में पहुंचकर सैलरी की गुहार लगा रहे हैं. भगवान कुबेर को धन का देवता माना जाता है, इसी उम्मीद से शहर के होमगार्ड के जवानों ने धन के देवता को मनाने के लिए उनकी पूजा-अर्चना कर दिवाली से पहले वेतन आने की प्रार्थना की है.
जिला मुख्यालय के संग्रहालय में बनी विशाल कुबेर की मूर्ति की शरण में सरकार के कर्मचारी पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान कुबेर को मनाने के लिए उनकी पूजा-अर्चना की. होमगार्ड सैनिकों का मानना है कि धन के देवता कुबेर हैं. अब सरकार ने तो तीन महीने से उनका वेतन दिया नहीं, लेकिन अगर कुबेर खुश हो जाएं, तो सबकुछ हो सकता है. उन्होंने भगवान कुबेर से प्रार्थना की, कि उन्हें इतना धन दें कि वे दीपावली अच्छे से मना सकें.
होमगार्ड सैनिकों ने बताया कि तीन महीने से वेतन नहीं आने के कारण उन्हें बहुत मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ रहा है. वेतन के लिए कई बार वे आला अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई. अब होमगार्ड के जवानों को उम्मीद है कि भगवान कुबेर की शरण में पहुंचकर ही कुछ चमत्कार हो सकता है.