विदिशा। मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी आज विदिशा दौरे पर थे. यहां उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिस्टम समेत 18 वर्ष से अधिक के लोगों को लगाए जा रहे वैक्सीनेशन सिस्टम को देखा. मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या कम हो रही है. यह राहत भरी खबर है. हालांकि मंत्री जिस मेडिकल कॉलेज में खड़े होकर पूरे प्रदेश में रिकवरी रेट और पॉजिटिविटी की बात कह रहे थे, उसी दौरान मेडिकल कॉलेज से आज 17 शव अभी तक कोरोना संक्रमित के बाहर निकले.
कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह
- पॉजिटिविटी रेट हुआ कम- स्वास्थ्य मंत्री
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने 18 प्लस को किया जा रहा है वैक्सीनेशन अभियान को देखा, यहां उन्होंने हर टेबल पर जाकर नर्सों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली. मेडिकल कॉलेज में लगाए जा रहे ऑक्सीजन सिस्टम को भी देखा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने पत्रकारों से कहते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पॉजिटिव केस कम हुए हैं, राहत भरी खबर है पॉजिटिविटी रेट जो 25 प्रतिशत था अब वह घटकर साढ़े 18 प्रतिशत तक आ गया है. रिकवरी रेट भी सुधार हुआ है. और लोग स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं. यह राहत भरी खबर है हमारा प्रयास है कि इस संक्रमण की चैन को हम जल्दी तोड़े.