विदिशा। सूबे में चार नबम्बर को होने वाले शिवराज सिंह चौहान के आंदोलन पर अब राजनीति गरमाने लगी है. अब शिवराज के आंदोलन के आह्वान पर प्रदेश के कुटीर ग्रामोद्योग एवं नवीन ऊर्जा मंत्री और विदिशा के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या प्रदेश के किसान केवल कांग्रेस के हैं, आपके नहीं. किसानों के लिए अगर आंदोलन करना है, तो अमित शाह के आगे करें.
हर्ष यादव ने कहा कि फसलों का गट्ठर लेकर प्रधानमंत्री आवास के बाहर जाकर प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को 17 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसकी राशि केंद्र सरकार ने रोक रखी है. वहीं मंत्रीजी ने अपनी तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि विदिशा और रायसेन का प्रभार मिलने के बाद क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई हम गांधीवादी तरीके से लड़ेंगे. केंद्र सरकार को भी अपना विरोध दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि हम अपना हक लेने के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार हैं.
वचन पत्र पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए वचन पूरे कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसके बाद भी हमारी सरकार दिए गए वचन पूरे कर रही है. वहीं विधान परिषद के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी प्रक्रिया शुरू हुई है. विधान परिषद हमारी वचन बद्धता है और हम उस पर काम कर रहे हैं.