विदिशा. जिले की सिरोंज तहसील के छात्राओं ने पुलिस थाने का भ्रमण किया. इस दौरान उन्हें थाने की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया. साथ ही अधिकारियों के रैंक के बारे में जानकारी देकर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया. इस दौरान छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला.
थाना प्रभारी शकुंतला ने छात्राओं को समझाया कि अगर उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो डरना नहीं है. पुलिस में शिकायत करना है ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके. छात्राओं को पुलिस अधिकारियों ने कंट्रोल रुम महिला पुलिस थाना विजिट कराया. साथ उन्हें महिला हेल्प डेक्स ऊर्जा के बारे में भी बताया. एसआई पिंकी ने बताया कि छात्राओं को पुलिस स्टेशन विजिट के साथ-साथ गुड टच-बेड टच के बारे में भी जानकारी दी गई.