ETV Bharat / state

छात्राओं ने थाने का किया विजिट, पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा - सिरोंज तहसील न्यूज

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में छात्राओं ने पुलिस स्टेशन का विजिट कराया गया . जिसमें उन्हें थाने में चलने वाली कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई.

छात्राओं ने की पुलिस स्टेशन विजिट
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:42 AM IST

विदिशा. जिले की सिरोंज तहसील के छात्राओं ने पुलिस थाने का भ्रमण किया. इस दौरान उन्हें थाने की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया. साथ ही अधिकारियों के रैंक के बारे में जानकारी देकर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया. इस दौरान छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

छात्राओं ने थाने का किया विजिट

थाना प्रभारी शकुंतला ने छात्राओं को समझाया कि अगर उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो डरना नहीं है. पुलिस में शिकायत करना है ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके. छात्राओं को पुलिस अधिकारियों ने कंट्रोल रुम महिला पुलिस थाना विजिट कराया. साथ उन्हें महिला हेल्प डेक्स ऊर्जा के बारे में भी बताया. एसआई पिंकी ने बताया कि छात्राओं को पुलिस स्टेशन विजिट के साथ-साथ गुड टच-बेड टच के बारे में भी जानकारी दी गई.

विदिशा. जिले की सिरोंज तहसील के छात्राओं ने पुलिस थाने का भ्रमण किया. इस दौरान उन्हें थाने की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया. साथ ही अधिकारियों के रैंक के बारे में जानकारी देकर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया. इस दौरान छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

छात्राओं ने थाने का किया विजिट

थाना प्रभारी शकुंतला ने छात्राओं को समझाया कि अगर उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो डरना नहीं है. पुलिस में शिकायत करना है ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके. छात्राओं को पुलिस अधिकारियों ने कंट्रोल रुम महिला पुलिस थाना विजिट कराया. साथ उन्हें महिला हेल्प डेक्स ऊर्जा के बारे में भी बताया. एसआई पिंकी ने बताया कि छात्राओं को पुलिस स्टेशन विजिट के साथ-साथ गुड टच-बेड टच के बारे में भी जानकारी दी गई.

Intro:स्कूली बच्चों ने थाने का भ्रमण किया पुलिस ने कानून के बारे में बच्चों कोBody:एमपी जिला विदिशा विधानसभा सिरोंज_mp_10161

Silk स्कूली बच्चों ने थाने का भ्रमण किया पुलिस ने कानून के बारे में बच्चों को


शासकीय कन्या हाई स्कूल नयापुरा को स्टूडेंट पुलिस केडिट के माध्यम से थाने भृमण कराया गया
शहर थाना, महिला पुलिस,कंट्रोल रूम,सकॉर्टी रूम में जाकर पुलिस प्रशासन के द्वारा किये जा रहे कार्य को देखा और उनको जाना कि किस प्रकार पुलिस हमारी मदद करती हैं, थाना प्रभारी शकुंतला . ने छात्रोंओ को बताया कि हमे किसी से डरना नही चाहिए और पुलिस आपकी मित्र है हमारे साथ या किसी ओर के साथ घटना होती है तो पुलिस को सूचना करना चाहिए उस पर कार्यवाही हो सके!!
उप निरीक्षक एसआर तोमर एवं उप निरीक्षक एवं ऊर्जा महिला हेल्प डैक्स पिंकी खींची द्वारा गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी एवं थाने का भ्रमण किया गया जानकारी भी उपलब्ध कराए गए एवम छात्राओं को बचाव की जानकारी भी दी गई जिससे बे समाज में निडर होकर रह सके वही स्टूडेंट पुलिस कैंडिडेट कार्यक्रम के अंतर्गत कानून का सम्मान करना एवं नागरिक भावना का अभ्यास कराने समाज में कमजोर व्यक्तियों के लिए सहानुभूति विकसित करने का प्रशिक्षण देती हैं जिससे समाज में फैली क्रोतियो से बचाव कर सकें वहीं इस योजना के द्वारा दो स्कूलों प्रैक्टिकल के तहत कार्यक्रम की शुरु

3) बाइट पीएसआई पिंकीConclusion:निरीक्षक एसआर तोमर एवं उप निरीक्षक एवं ऊर्जा महिला हेल्प डैक्स पिंकी खींची द्वारा गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी एवं थाने का भ्रमण किया गया जानकारी भी उपलब्ध कराए गए एवम छात्राओं को बचाव की जानकारी भी दी गई जिससे बे समाज में निडर होकर रह सके वही स्टूडेंट पुलिस कैंडिडेट कार्यक्रम के अंतर्गत कानून का सम्मान करना एवं नागरिक भावना का अभ्यास कराने समाज में कमजोर व्यक्तियों के लिए सहानुभूति विकसित करने का प्रशिक्षण देती हैं जिससे समाज में फैली क्रोतियो से बचाव कर सकें वहीं इस योजना के द्वारा दो स्कूलों प्रैक्टिकल के तहत कार्यक्रम की शुरु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.