विदिशा। गंजबासौदा एसडीओपी भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में शहर के दोनों थानों की पुलिस आज एक्शन मोड में रही. पुलिस ने अवैध शराब, जुआ सट्टा संचालित होने वाले संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक जिला बदर के आरोपी के अलावा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक शहर में अवैध शराब, जुआ और सट्टा की लागातर शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद एसपी ने एसडीओपी भारत भूषण शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिस पर शहर के दोनों थानों की पुलिस ने अलग-अगल इलाकों में घूम कर कार्रवाई की.