विदिशा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है. इसको लेकर डर इतना फैल गया है कि लोग एक-दूसरे की मदद करने से भी कतरा रहे है. ऑक्सीजन की कमी और बेड की किल्लत होने के चलते संक्रमित मरीजों को घर में ही क्वारंटाइन किया जा रहा है. इस बीच जरूरतमंदों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही गरीबों की सहायता के लिए विदिशा के कुछ लोग आगे आए है, जो शहर में घूम-घूम कर उन्हें भोजन के पैकेट्स दे रहे हैं, जो बिल्कुल नि:शुल्क है.
नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था
जरूरतमंद और गरीब लोग जो कोरोना संक्रमण के चलते घर में ही क्वारंटाइन है, उन्हें कोरोना वॉरियर्स द्वारा नि:शुल्क भोजन दिया जा रहा है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के साथ आए परिजनों के लिए भी नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है.
कोरोना कहर के बीच पुलिस अधिकारियों ने बढ़ाए मदद के हाथ, सीएम ने की तारीफ
कोरोना वॉरियर विनीत दांगी का कहना है कि कई कोरोना पॉजिटिव मरीज ऐसे हैं, जो घर में ही क्वारंटाइन है. ये लोग रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं, लेकिन वर्तमान में उनके पास खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए हम नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि उन्हें कोरोना महामारी के दौरान कुछ मदद मिल सकें.