विदिशा। जिले की शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के रावण गांव में लगातार ग्रामीण अपनी शिकायतों को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत करवाते आ रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने पूर्व विधायक रूद्र प्रताप सिंह से कई बार गांव में पुलिया निर्माण कराने की मांग की थी और इसी मांग को ध्यान में रखते हुए शमशाबाद के पूर्व विधायक प्रताप सिंह रावण गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी.
वहीं विधायक के इस दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से भी बचा जा सके. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बताया की गांव में पुलिया नहीं होने से हमें बरसात के दिनों में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और रोड से निकलने में भी बहुत परेशानी होती है. बारिश होने के कारण रोड पर कीचड़ हो जाता है, जिससे पैदल चलने वालों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं और इस समस्या के कारण बारिश में गांव में किसी के बीमार होने पर उसे समय पर इलाज नहीं मिल पाता.
शमशाबाद के पूर्व विधायक रूद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की समस्यों को सुनकर उन्हें पुलिया निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया है. अब देखना होगा की आखिर कब तक इनकी बात सच साबित होती है या फिर ये भी महज एक चुनावी वादा बनकर रहा जाएगा.