विदिशा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रुप में मनाई गई. इस कार्यक्रम में भाग लेने बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों के साथ नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे. नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से हमे प्रेरणा लेने की जरूरत है, उनके सिद्धांतों से समाज और जीवन धन्य हो सकता है.
वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष राकेश यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती नगर पालिका सभागृह में मनाई गई. अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर तमाम बीजेपी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर फूल अर्पित किए.