ETV Bharat / state

विदिशा में कोरोना गाइडलाइन पर उड़नदस्ते की नजर - Flying crew eyeing

विदिशा के कलेक्टर और एसपी ने कोरोना उड़न दस्ते के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोग अब कैमरे में कैद होंगे. जिला प्रशासन की यह कवायद जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हो सकती है.

Flying crew eyeing Corona Guideline in Vidisha, Collector-SP gives green signal
विदिशा में कोरोना गाइडलाइन पर उड़नदस्ते की नजर, कलेक्टर-एसपी ने दी हरी झंडी
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 7:55 AM IST

विदिशा। जिले में प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण और लोगों की बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए कोरोना उड़नदस्ते की शुरुआत की है. इससे माध्यम से कोरोना गाइडलाइन को पालन कराने की कवायद शुरू की जाएगी. कलेक्टर डॉ. पंकज जैन और एसपी विनायक वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कोरोना उड़नदस्ते को रवाना किया.

प्रशासन का मानना है कि इस वाहन में चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में सर्चिंग करेगा कि जो व्यक्ति मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहा है. वह कैमरे की नजर में रहेगा. उस वीडियो और फोटो के आधार पर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.

  • मास्क नहीं पहनने पर उड़नदस्ते की नजर

जिला कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने कहा कि अक्सर लोग बिना मास्क के रहते हैं, जब पुलिस या प्रशासन का दल पहुंचता है, तो उनके डर से मास्क लगा लेते हैं, जबकि उन्हें कोरोना से डर कर मास्क लगाना चाहिए, लेकिन ऐसे ही लोगों पर कार्रवाई के लिए यह उड़नदस्ता काफी कारगर साबित होगा. अभी हम लोग देख रहे थे कि मार्केट में हम जो दल भेजते हैं कई बार लोग उसको देखकर मास्क चढ़ा लेते हैं, इस गाड़ी में सभी जगह चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं, इसके माध्यम से वह जगह जहां ज्यादा भीड़ है, वह लोग इसमें कैप्चर हो जाएंगे और जिस भी व्यक्ति पर कार्रवाई होगी, उसके लिए हमारे पास सबूत होगा, साथ ही विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठेगा.

कोरोना को हराना है: कलेक्टर ने जन जागरूकता रथ को किया रवाना

  • अब होगी प्रभावशाली कार्रवाई

एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि विदिशा पुलिस प्रशासन कई सारे ऐसे कदम उठाए है जिससे जागरूकता साथ-साथ सख्ती भी कर सके. कोरोना उड़नदस्ता में हमारे द्वारा 4 सीसीटीवी कैमरे जो चारों तरफ लगे हुए हैं और इसकी रिकॉर्डिंग भी लगातार चलती है. जिसके आधार पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. वाहन की मौजूदगी से ही लोगों के मन में यह मैसेज जाएगा कि यदि मास्क नहीं है तो मास्क का उपयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे लोगों पर भी प्रभावशाली कार्रवाई कर सकेंगे.

विदिशा। जिले में प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण और लोगों की बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए कोरोना उड़नदस्ते की शुरुआत की है. इससे माध्यम से कोरोना गाइडलाइन को पालन कराने की कवायद शुरू की जाएगी. कलेक्टर डॉ. पंकज जैन और एसपी विनायक वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कोरोना उड़नदस्ते को रवाना किया.

प्रशासन का मानना है कि इस वाहन में चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में सर्चिंग करेगा कि जो व्यक्ति मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहा है. वह कैमरे की नजर में रहेगा. उस वीडियो और फोटो के आधार पर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.

  • मास्क नहीं पहनने पर उड़नदस्ते की नजर

जिला कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने कहा कि अक्सर लोग बिना मास्क के रहते हैं, जब पुलिस या प्रशासन का दल पहुंचता है, तो उनके डर से मास्क लगा लेते हैं, जबकि उन्हें कोरोना से डर कर मास्क लगाना चाहिए, लेकिन ऐसे ही लोगों पर कार्रवाई के लिए यह उड़नदस्ता काफी कारगर साबित होगा. अभी हम लोग देख रहे थे कि मार्केट में हम जो दल भेजते हैं कई बार लोग उसको देखकर मास्क चढ़ा लेते हैं, इस गाड़ी में सभी जगह चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं, इसके माध्यम से वह जगह जहां ज्यादा भीड़ है, वह लोग इसमें कैप्चर हो जाएंगे और जिस भी व्यक्ति पर कार्रवाई होगी, उसके लिए हमारे पास सबूत होगा, साथ ही विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठेगा.

कोरोना को हराना है: कलेक्टर ने जन जागरूकता रथ को किया रवाना

  • अब होगी प्रभावशाली कार्रवाई

एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि विदिशा पुलिस प्रशासन कई सारे ऐसे कदम उठाए है जिससे जागरूकता साथ-साथ सख्ती भी कर सके. कोरोना उड़नदस्ता में हमारे द्वारा 4 सीसीटीवी कैमरे जो चारों तरफ लगे हुए हैं और इसकी रिकॉर्डिंग भी लगातार चलती है. जिसके आधार पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. वाहन की मौजूदगी से ही लोगों के मन में यह मैसेज जाएगा कि यदि मास्क नहीं है तो मास्क का उपयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे लोगों पर भी प्रभावशाली कार्रवाई कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.