विदिशा। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को विदिशा के कागपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. बता दें कि कागपुर बाढ़ से खासा प्रभावित हुआ है, यहां जगह-जगह मकान ढह चुके हैं. जिसके बाद आज सीएम ने घर-घर जाकर सभी बाढ़ पीड़ितों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी पीड़ा को समझी. Shivraj Visit Vidisha
-
#Vidisha जिले के बाढ़ प्रभावित गांव में नागरिकों से चर्चा। https://t.co/QvllVV0SUL
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Vidisha जिले के बाढ़ प्रभावित गांव में नागरिकों से चर्चा। https://t.co/QvllVV0SUL
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 31, 2022#Vidisha जिले के बाढ़ प्रभावित गांव में नागरिकों से चर्चा। https://t.co/QvllVV0SUL
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 31, 2022
जनता को संकट से निकालेंगे सीएम: विदिशा पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि, "आज मैं मध्यप्रदेश के सभी बाढ़ प्रभावित भाई बहनों से यह कहने आया हूं कि संकट और परेशानी तो है, लेकिन शिवराज आपको इस संकट के पार निकाल कर ले जाएगा. मैं जानता हूं कि विदिशा, रायसेन, सागर, मुरैना, भिण्ड, श्योपुर सहित अनेक जिलों के गांवों में बाढ़ ने कहर ढाया है, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मैंने दौरा किया है, कई मकान मलबे के ढेर रह गये, घर का सामान और खेतों में फसल खराब हो गई. जहां पानी के बढ़ने की आशंका थी, वहां पहले से ही लोगों को हमने ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने का काम किया, राहत एवं बचाव कार्य में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान लगे थे, मैंने सेना के हेलिकॉप्टर को भी बुला लिया, ताकि इस चुनौती से निपटा जा सके."
बाढ़ प्रभावितों को घर का होगा इंतजाम: प्रदेश के मुखिया शिवराज ने कहा कि "बाढ़ प्रभावितों के जिनके मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गये हैं, उनके रहने की अस्थायी व्यवस्था तो करेंगे ही, मकान को बनवाने का इंतजाम भी किया जायेगा." हालांकि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी इसी बरसात में बाढ़ प्रभावितों से मुख्यमंत्री शिवराज मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को फौरन मुआवजा देने की बात कही थी.