विदिशा। गंजबासौदा में आपराधिक गतिविधियां दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. लगातार हो रही घटनाओं पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम दिख रही है. घटना शहर के मिर्जापुर की है, जहां दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक परिवार के सदस्यों ने दूसरे पक्ष के परिवार के युवक को गोली मार दी और एक महिला पर तलवार से हमला कर दिया. घायल युवक और महिला को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
गंजबासौदा में दिन दहाड़े हुई फायरिंग, बेटे को मारी गोली मां पर तलवार से किया वार - मप्र समाचार
गंजबासौदा के मिर्जापुर वार्ड नं. 15 में बच्चों को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बंदूक और तलवार से हमला कर दिया. घटना में एक युवक गोली लगने से और महिला तलवार से घायल हो गई.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
विदिशा। गंजबासौदा में आपराधिक गतिविधियां दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. लगातार हो रही घटनाओं पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम दिख रही है. घटना शहर के मिर्जापुर की है, जहां दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक परिवार के सदस्यों ने दूसरे पक्ष के परिवार के युवक को गोली मार दी और एक महिला पर तलवार से हमला कर दिया. घायल युवक और महिला को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
Intro:आपसी विवाद में युवक को मारी गोली गंजबासौदा। दिनदहाड़े शहर मैं हुआ गोली कांड ,
शहर मे फैली सनसनी मिर्जापुर वार्ड नंबर 15 में बच्चों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष के परिवार के सदस्यों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर मारपीट करते हुए एक युवक को गोली मार दी और महिला पर तलवार से हमला कर दिया घायल अवस्था में युवक को राजीव गांधी अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत के चलते विदिशा रेफर कर दिया
Body: अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय शकील बी ने बताया कि दोपहर करीब 4:00 बजे के लगभग हम सभी लोग घर पर थे और मेरा बेटा इमरान नहा रहा था इसी दौरान सलमान आमिर शाहरुख उनके पिता शेरखान और छोटा बेटा अरबाज हाथों में डंडे और हथियार लेकर हमारे घर आए और अचानक हमारे परिवार पर हमला कर दिया शकील आदि ने बताया कि शाहरुख खान ने मेरे बेटे इमरान पर गोली चला दी बोली मेरे बेटे के पेट में लगी इतना ही नहीं आमिर ने डीजे से तलवार से हमला कर दिया जब मैं बेटे को बचाने पहुंची तो उन लोगों ने मेरे पर भी उल्टी तलवार से हमला किया घायल शकीला बिना बताए कि कोई विवाद नहीं था यह लोग शराब के नशे में थे और अचानक से हमारे परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया*Conclusion:दिनदहाड़े हुए इस गोली वारी के कांड से शहर मे सनसनी फैल गई , आए दिन शहर मैं हो रहे गोली कांड से शांति के टापू कहे जाने वाले बासौदा को क्राइम सिटी के रूप मैं पहचाना जाने लगा है ।
पुलिस की निष्क्रियता से शहर मैं खुले आम अवैध हथियार क्रिमिनलो के पास पहुँच जाते है
वाइट - प्रकाश शर्मा ( टीआई )
वाइट - शकीला बी ( घायल )
शहर मे फैली सनसनी मिर्जापुर वार्ड नंबर 15 में बच्चों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष के परिवार के सदस्यों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर मारपीट करते हुए एक युवक को गोली मार दी और महिला पर तलवार से हमला कर दिया घायल अवस्था में युवक को राजीव गांधी अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत के चलते विदिशा रेफर कर दिया
Body: अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय शकील बी ने बताया कि दोपहर करीब 4:00 बजे के लगभग हम सभी लोग घर पर थे और मेरा बेटा इमरान नहा रहा था इसी दौरान सलमान आमिर शाहरुख उनके पिता शेरखान और छोटा बेटा अरबाज हाथों में डंडे और हथियार लेकर हमारे घर आए और अचानक हमारे परिवार पर हमला कर दिया शकील आदि ने बताया कि शाहरुख खान ने मेरे बेटे इमरान पर गोली चला दी बोली मेरे बेटे के पेट में लगी इतना ही नहीं आमिर ने डीजे से तलवार से हमला कर दिया जब मैं बेटे को बचाने पहुंची तो उन लोगों ने मेरे पर भी उल्टी तलवार से हमला किया घायल शकीला बिना बताए कि कोई विवाद नहीं था यह लोग शराब के नशे में थे और अचानक से हमारे परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया*Conclusion:दिनदहाड़े हुए इस गोली वारी के कांड से शहर मे सनसनी फैल गई , आए दिन शहर मैं हो रहे गोली कांड से शांति के टापू कहे जाने वाले बासौदा को क्राइम सिटी के रूप मैं पहचाना जाने लगा है ।
पुलिस की निष्क्रियता से शहर मैं खुले आम अवैध हथियार क्रिमिनलो के पास पहुँच जाते है
वाइट - प्रकाश शर्मा ( टीआई )
वाइट - शकीला बी ( घायल )