विदिशा। जिले के शमशाबाद अंतर्गत आने वाले गांव बिछिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहा शादी का सामान जलकर खाक हो गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली में शादी के लिए टेंट का सामान जा रहा था. बताया जा रहा है कि खेतों में नरवाई जलाने के दौरान एक चिंगारी वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदे कपड़े के गद्दे पर आ गिरी. देखते ही देखते चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गयी और ट्रैक्टर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.
ट्रैक्टर में एक परिवार भी सवार था. गनीमत ये रही कि ट्रैक्टर ड्राइवर और उसमें सवार बाकी लोग आग की चपेट में नहीं आए. हाालंकि पहले ट्रैक्टर ड्राइवर ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बता दें कि मध्यप्रदेश में नरवाई में आग लगाना प्रतिबंधित है, इसके बावजूद लगातार खेतों में आग लगाने का सिलसिला जारी है. नरवाई में आग लगाने से जमीन की उर्वरता भी कम होती है.