विदिशा। गंजबासौदा में किसान एक साथ कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. पिछले दिनों बिजली की मांग को लेकर धरना दिया गया था. वहीं सोमवार को हजारों किसानों ने यूरिया ना मिलने पर सहकारी विपणन केंद्र पर इकट्ठा होकर नारेबाजी कर हंगामा किया और यूरिया देने की मांग की.
नहीं मिल रहा यूरिया खाद
हंगामे की स्थिति को बढ़ते देख पुलिस प्रशासन, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने हंगामे को शांत कराकर पुलिस की निगरानी में यूरिया का वितरण कराया. परेशान किसानों का कहना है कि यूरिया कि किल्ल्त की वजह से घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है फिर भी यूरिया नहीं मिल पाता है.