विदिशा। किसानों की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. कभी प्राकृतिक मार तो कभी सिस्टम की मार झेल रहे किसानों ने इस बार सहकारी बैंक के खिलाफ अपनी शिकायत कलेक्टर से की है. किसानों का आरोप है कि बैंक द्वारा किसानों को सही जानकारी न देकर किसानों को शासन की योजनाओं से गुमराह करने का काम किया जा रहा है.
जिले की गंजबासौदा तहसील से किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां किसानों ने गंजबासौदा सहकारी बैंक प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. किसानों का आरोप है कि बैंक में किसानों के साथ बदसलूकी की जाती है. किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी बैंक द्वारा नहीं दी जाती. जब भी बैंक में फसल बीमा राशि की जानकारी के लिए जाते है तो किसानों के साथ बदसलूकी की जाती है. कलेक्टर ने किसानों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.