ETV Bharat / state

बारिश में भीगा अनाज,परेशान किसान ने लगाई SDM से गुहार - विदिशा में बारिश से फसल खराब

कोरोना वायरस के बीच बारिश और तूफान की सक्रीयता प्रदेश में तेजी से देखी जा रही है. विदिशा में दो दिन पहले हुई तेज बारिश की वजह से अनाज पूरी तरह से गीला हो गया, जिसकी गुहार लगाने किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचा.

distressed farmer reached to sdm office due to grain damage
परेशान किसान ने लगाई SDM से गुहार
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:14 PM IST

विदिशा। एक तरफ कोरोना तो वहीं दूसरी ओर निसर्ग तूफान ने भी किसानों की चिंताएं दोगुनी कर दी हैं. तूफान का असर मध्य प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बारिश से परेशान शमशाबाद के किशनपुर गांव का एक किसान एसडीएम प्रवीण प्रजापति के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा, किसान ने कहा कि बारिश की वजह से उसका अनाज खराब हो गया है.

बारिश में भीगा अनाज

किसान का कहना है कि समय पर तुलाई नहीं होने की वजह से अनाज पानी की चपेट में आने से खराब हो गया. दरअसल 2 दिन पहले निसर्ग तूफान की वजह से जोरदार बारिश हुई थी. सोसायटी में तौल के लिए रखा अनाज पूरी तरह गीला हो गया था.

अब अनाज अंकुरित हो गया है, जिसको बाजार में भी नहीं खरीदा जा रहा है. वही किसानों को अगली फसल के लिए खाद्य, बीज की भी आवश्यकता है, लेकिन बैंक पहले क्रेडिट कार्ड भरने की बात कर रहे हैं. इन सभी समस्याओं के बीच परेशान किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचा, जिसके बाद एसडीएम ने किसान की मदद करने का भरोसा दिलाया है.

विदिशा। एक तरफ कोरोना तो वहीं दूसरी ओर निसर्ग तूफान ने भी किसानों की चिंताएं दोगुनी कर दी हैं. तूफान का असर मध्य प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बारिश से परेशान शमशाबाद के किशनपुर गांव का एक किसान एसडीएम प्रवीण प्रजापति के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा, किसान ने कहा कि बारिश की वजह से उसका अनाज खराब हो गया है.

बारिश में भीगा अनाज

किसान का कहना है कि समय पर तुलाई नहीं होने की वजह से अनाज पानी की चपेट में आने से खराब हो गया. दरअसल 2 दिन पहले निसर्ग तूफान की वजह से जोरदार बारिश हुई थी. सोसायटी में तौल के लिए रखा अनाज पूरी तरह गीला हो गया था.

अब अनाज अंकुरित हो गया है, जिसको बाजार में भी नहीं खरीदा जा रहा है. वही किसानों को अगली फसल के लिए खाद्य, बीज की भी आवश्यकता है, लेकिन बैंक पहले क्रेडिट कार्ड भरने की बात कर रहे हैं. इन सभी समस्याओं के बीच परेशान किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचा, जिसके बाद एसडीएम ने किसान की मदद करने का भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.