विदिशा। एक तरफ कोरोना तो वहीं दूसरी ओर निसर्ग तूफान ने भी किसानों की चिंताएं दोगुनी कर दी हैं. तूफान का असर मध्य प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बारिश से परेशान शमशाबाद के किशनपुर गांव का एक किसान एसडीएम प्रवीण प्रजापति के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा, किसान ने कहा कि बारिश की वजह से उसका अनाज खराब हो गया है.
किसान का कहना है कि समय पर तुलाई नहीं होने की वजह से अनाज पानी की चपेट में आने से खराब हो गया. दरअसल 2 दिन पहले निसर्ग तूफान की वजह से जोरदार बारिश हुई थी. सोसायटी में तौल के लिए रखा अनाज पूरी तरह गीला हो गया था.
अब अनाज अंकुरित हो गया है, जिसको बाजार में भी नहीं खरीदा जा रहा है. वही किसानों को अगली फसल के लिए खाद्य, बीज की भी आवश्यकता है, लेकिन बैंक पहले क्रेडिट कार्ड भरने की बात कर रहे हैं. इन सभी समस्याओं के बीच परेशान किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचा, जिसके बाद एसडीएम ने किसान की मदद करने का भरोसा दिलाया है.