विदिशा। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के भोरिया गांव में फसल खराब होने से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ग्राम भोरिया में रहने वाला 45 साल का किसान फसल खराब होने से दुखी था और इसी बीच उसने ये कदम उठा लिया.
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में करीब तीन-चार दिन से लगातार बारिश होने के चलते किसानों की फसलें खेत में खराब हो चुकी हैं, जिससे परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि किसान ने पिछले साल बेटे की शादी की थी, जिसका कर्ज भी किसान के ऊपर था.
साथ ही उसे बारिश के मौसम के बाद बेटी की शादी करनी थी, जिसका रिश्ता भी पक्का हो चुका था, ऐसे में उसकी फसल खराब हो गई और परेशानी के चलते उसने मौत के गले लगा लिया.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की. साथ ही नायाब तहसीलदार अनिता पटेल ने मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.