विदिशा। होली और रंगपंचमी के त्योहार के मौके पर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बलवा मॉक ड्रिल की. इस दौरान पुलिस के जवानों ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की प्रैक्टिस की. जिसमें प्रदर्शन, दंगों की स्थित, पत्थरबाजी जैसे घटनाएं शामिल हैं.
सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि, इस तरह के मामलों में कोशिश की जाती है कि, पुलिस फोर्स का कम से कम बल का प्रयोग किया जाए. फिर भी अगर परिस्थितियां कंट्रोल से बाहर होती हैं, तो उस हिसाब से बल का प्रयोग किया जाता है.
बता दें, जिले में त्योहार को देखते हुए 700 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जबकि पुलिस मुख्यालय पर 150 अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मौजूद रहेगा. जिन स्थानों पर होलिका दहन होगा, उन स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा.