विदिशा। जिले के सिरोंज में आज जनपद अध्यक्ष जितेंद्र बघेल, जिला योजना अधिकारी एस आर रैकवार और नोडल अधिकारी आरके मीणा ने हाजीपुर सोसायटी पामाखेड़ी पर गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. जनपद अध्यक्ष ने बताया कि गेहूं खरीदी केंद्र पर तुलाई के बाद माल का परिवहन नहीं हो पा रहा है.
जिससे किसान की तुलाई में परेशानी आ रही है. पामाखेड़ी गेहूं केंद्र पर हम्माल कम होने से किसानों को दो-दो दिन तक रुकना पड़ रहा है. वहीं उन्होंने इस संबंध में खाद्य अधिकारी को अवगत करवाने के साथ ही तत्कालीन व्यवस्था सुधरवाने के लिये कहा. जिससे कि केंद्र पर किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.