ETV Bharat / state

अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम, भीषण गर्मी से बेहाल नजर आए लोग - कार्यक्रम में नहीं लगाए गए थे पंखे

जिले में भीषण गर्मी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन यह कार्यक्रम अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ गया.

कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 5:44 PM IST

विदिशा। जिला के गंजबसौदा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ गया. भीषण गर्मी में टीन शेड के नीचे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन कार्यक्रम में कूलर पंखों की व्यवस्था ही नहीं की गई थी. ऐसे में कार्यक्रम में आए लोग गर्मी से बेहाल नज़र आए.

कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम

भीषण गर्मी में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जहां गर्मी से बचने के लिए पंखे तक की व्यवस्था नहीं की गई थी. वहीं शादी में आने वाले लोगों के लिए टेंट की भी व्यवस्था नहीं थी. जिसके कारण सम्मेलन में आए लोगो गर्मी से बचने के लिए ट्राली के नीचे बैठे दिखाई दिए.

कार्यक्रम में शादी के लिए आए जोड़े खुद हाथ से पंखा करते नजर आए. वहीं जब इस बारे में जनपद सीईओ आरएन गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने व्यवथाओं के पुख्ता होने की बात कही. बता दें कि कार्यक्रम में 83 जोड़ों ने 7 फेरे लिए.

विदिशा। जिला के गंजबसौदा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ गया. भीषण गर्मी में टीन शेड के नीचे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन कार्यक्रम में कूलर पंखों की व्यवस्था ही नहीं की गई थी. ऐसे में कार्यक्रम में आए लोग गर्मी से बेहाल नज़र आए.

कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम

भीषण गर्मी में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जहां गर्मी से बचने के लिए पंखे तक की व्यवस्था नहीं की गई थी. वहीं शादी में आने वाले लोगों के लिए टेंट की भी व्यवस्था नहीं थी. जिसके कारण सम्मेलन में आए लोगो गर्मी से बचने के लिए ट्राली के नीचे बैठे दिखाई दिए.

कार्यक्रम में शादी के लिए आए जोड़े खुद हाथ से पंखा करते नजर आए. वहीं जब इस बारे में जनपद सीईओ आरएन गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने व्यवथाओं के पुख्ता होने की बात कही. बता दें कि कार्यक्रम में 83 जोड़ों ने 7 फेरे लिए.

Intro:मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए सामुहिक विवाह व निकाह 83 जोड़ो ने लिए 7 फेरे वहीं 3 जोड़ों का हुआ निकाह कुबूल ।
सम्मेलन मैं दिखे अनोखे नजारे , अव्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न हुआ समारोह । अधिकारी ने दिया हास्यास्पद जवाब Body: कांग्रेस सरकार का पहला सामुहिक विवाह सम्मेलन अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया , भीषण गर्मी मैं तपते टीन शेड के नीचे सम्मेलन आयोजित किया गया जहाँ अधिकारी और नेताओं को गर्मी से बचाने के लिए कूलर पंखों की व्यवस्था थी , वहीं सम्मेलन मैं शादी करने पहुँचे जोड़ों के लिए पंखे तक कि हवा नही की गई जब इस बारे मैं Etv bharat ने सम्बंधित अधिकारी से चर्चा की तो उनका बयान इतना हास्यास्पद था कि आपकी भी हँसी छूट जाए
विसुअल - v4 ,v2 v7
वाइट - LN gupta ( ceo जनपद बासौदा )
सुनिए अधिकारी का बयान ।

भीषण गर्मी मैं आयोजित हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मैं जहाँ गर्मी से बचने के लिए पँखे तक नही थे तो वहीं धूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था भी नही की गई जिसके कारण सम्मेलन मैं पहुँचे लोग ट्राली के नीचे बैठे दिखाई दिए ।
वहीं जीवनसाथी को गर्मी न लगे इसके लिए दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को हवा करते नजर आए ।
विसुअल - v1 v6 v3 ।Conclusion:कार्यक्रम मैं अव्यवस्थाओं का आलम यह था कि पंडाल के ही बीच मैं महिलाएं साड़ी की ओट करके अपने कपड़े बदलते हुए दिखाई दीं । जब इस सम्बंध मैं अधिकारियों से बात की तो उन्होंने व्यवथाओं के पुख्ता होने का हवाला दे दिया ।

वाईट - आरएन गुप्ता ( जनपद सीईओ )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.