ETV Bharat / state

बेतवा चरण तीर्थ पर जप, तप और स्नान कर श्रद्धालुओं ने मनाई मकर सक्रांति

आज बेतवा नदी के घाट पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे और भक्ति में लीन नजर आए, स्नान के साथ ही राई नृत्य का आयोजन भी किया गया.

Devotees celebrated Makar Sakranti
श्रद्धालुओं ने मनाई मकर सक्रांति
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 4:39 PM IST

विदिशा। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में आज मकर सक्रांति का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. आज बेतवा घाट पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान की भक्ति में लीन नजर आए, जप, तप और स्नान कर राई नृत्य का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम पूरे दिन चलता रहा.

श्रद्धालुओं ने मनाई मकर सक्रांति


बेतवा चरण तीर्थ पर बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा. दूर दराज से लोग बेतवा में स्नान करने पहुंचे, लोगों का मानना है जो पुण्य गंगा में स्नान करके मिलता है, वहीं पुण्य बेतवा में स्नान करने से मिलता है. पूजा मीणा अपने पूरे परिवार के साथ भोपाल से बेतवा घाट का स्नान करने पहुंची.


मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मकर सक्रांति पहले 14 जनवरी को मनाई जाती थी, अब 77 साल तक 15 जनवरी को मनाई जाएगी. भविष्य में यही सक्रांति 16 जनवरी को मनाई जाने लगेगी, मकर संक्रांति पर सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है, आज का दिन हिन्दू रीति रिवाज से बहुत बड़ा दिन माना जाता है.

विदिशा। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में आज मकर सक्रांति का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. आज बेतवा घाट पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान की भक्ति में लीन नजर आए, जप, तप और स्नान कर राई नृत्य का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम पूरे दिन चलता रहा.

श्रद्धालुओं ने मनाई मकर सक्रांति


बेतवा चरण तीर्थ पर बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा. दूर दराज से लोग बेतवा में स्नान करने पहुंचे, लोगों का मानना है जो पुण्य गंगा में स्नान करके मिलता है, वहीं पुण्य बेतवा में स्नान करने से मिलता है. पूजा मीणा अपने पूरे परिवार के साथ भोपाल से बेतवा घाट का स्नान करने पहुंची.


मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मकर सक्रांति पहले 14 जनवरी को मनाई जाती थी, अब 77 साल तक 15 जनवरी को मनाई जाएगी. भविष्य में यही सक्रांति 16 जनवरी को मनाई जाने लगेगी, मकर संक्रांति पर सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है, आज का दिन हिन्दू रीति रिवाज से बहुत बड़ा दिन माना जाता है.

Intro:मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आज मकर सक्रांति का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया आज चरण तीर्थ वेतबा घाट पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान की भक्ति में लीन नज़र आये जप तप स्नान कर राई नृत्य का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम पूरे दिन चलते रहे मंजीरों भजन से पूरा घाट भक्तिमय नज़र आया ।


Body:बेतवा चरण तीर्थ पर बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा दूर दराज से लोग बेतवा में स्नान करने पहुंचे लोगो का मानना है जो पुण्य गंगा में स्नान करके मिलता है वहीं पुण्य बेतवा में स्नान करने से मिलता है चरण तीर्थ पर बने राम मंदिर शनि मंदिर पर श्रद्धालु भगवान की आराधना करते नज़र आये ।

पूजा मीणा अपने पूरे परिवार के साँथ भौपाल से बेतवा घाट का स्नान करने पहुंची पूजा आज से नही बल्कि कई सालों से मकर सक्रांति के मौके पर बेतवा घाट पर स्नान करने आती है पूजा कहती है बेटबा में स्नान कर मन को शांति मिलती हैं ।
बाइट पूजा मीणा


Conclusion:भौपाल से आई राम की भक्त वैशाली हर मकर सक्रांति को चरण तीर्थ पर स्नान करने आती है उन्हें बहुत अच्छा लगता है
बाइट बैशाली

मंदिर पर पुजारी बताते है मकर सक्रांति पहले 14 तारिक को मनाई जाती थी अब 77 साल तक 15 तारिक को मानेगी भविष्य में यही सक्रांति 16 तारिक को मनने लगेगी क्योंकि सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि मे प्रवेश करता है आज का दिन हिन्दू रीतिरिवाज से बहुत बड़ा दिन माना जाता है
बाइट मंदिर पुजारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.