ETV Bharat / state

छात्रों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, मेधावी छात्र योजना का लाभ दिलाने की मांग - लैपटॉप

विदिशा जिले के गंजबासौदा में सैकड़ों की संख्या में मेधावी छात्रों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने शिवराज को वादा याद दिलाते हुए मेधावी छात्र योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.

student submit memorandum to Chief Minister
छात्रों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:41 PM IST

विदिशा। जिले के गंजबासौदा में शुक्रवार को मां सरस्वती छात्र संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में मेधावी छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राजेश मेहता को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने शिवराज को वादा याद दिलाते हुए मेधावी छात्र योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.

ज्ञापन में मांग की गई कि माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं, जिन्होंने सन 2018-19 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं. ऐसे छात्रों को मेधावी छात्र योजना में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें आज तक कोई लाभ नहीं दिया गया है. उस समय कमलनाथ सरकार थी, सरकार परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को दोबारा लागू किया था और उन मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है.

छात्र-छात्राओं ने की मांग की है कि मेधावी छात्र सम्मान जल्द ही दिया जाए. जिससे कोरोना के चलते वे लैपटॉप से अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने सात दिन के अंदर कोई उचित आश्वासन नहीं दिया तो पूरे मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

विदिशा। जिले के गंजबासौदा में शुक्रवार को मां सरस्वती छात्र संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में मेधावी छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राजेश मेहता को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने शिवराज को वादा याद दिलाते हुए मेधावी छात्र योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.

ज्ञापन में मांग की गई कि माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं, जिन्होंने सन 2018-19 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं. ऐसे छात्रों को मेधावी छात्र योजना में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें आज तक कोई लाभ नहीं दिया गया है. उस समय कमलनाथ सरकार थी, सरकार परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को दोबारा लागू किया था और उन मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है.

छात्र-छात्राओं ने की मांग की है कि मेधावी छात्र सम्मान जल्द ही दिया जाए. जिससे कोरोना के चलते वे लैपटॉप से अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने सात दिन के अंदर कोई उचित आश्वासन नहीं दिया तो पूरे मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.