विदिशा। जिले के अमीरगढ़ गांव दबंगों की दंबगई इस कदर हावी है कि उन्होंने गांव एक पूरे परिवार को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक पुलिस प्रशासन भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है और गांव के दबंग उन्हें मारने और जमीन पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं.
आलम ये है कि पीड़ित परिवार को अब प्रेस क्लब की शरण में आना पड़ा. जहां मीडिया वार्ता में पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव के दबंग उन्हें अमीरगढ़ में नहीं रहने देना चाहते. घर की महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. दबंग शिकायत करने पर सांसद और मंत्री तक पहुंच होने की धमकी दे रहे हैं.
पीड़ित पप्पू दास ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन किसी भी आरोपी की आजतक गिरफ्तारी नहीं हुई. जमीन पर गेहूं की खड़ी फसल की तक कटाई नहीं कर पा रहे हैं. दबंग किसी भी वक्त हमारे परिवार पर हमला कर सकते हैं, इसलिए आज मजबूरन हमें प्रेस वार्ता करनी पड़ी, ताकि प्रशासन तक हमारी आवाज पहुंच सके.