ETV Bharat / state

हार्वेस्टर से फसल काटने के दौरान शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग, 4 बीघा की फसल जलकर हुई राख - विदिशा

हार्वेस्टर से फसल काटने के दौरान शार्ट सर्किट से एक किसान के खेत की खड़ी फसल में आग लगी, चार बीघा के खेत की खड़ी फसल में आग लगी, फसल जल कर राख हो गई.

शार्ट सर्किट से खेत में लगी आ
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 8:06 PM IST

विदिशा। जिले के वेस नगर क्षेत्र में एक बार फिर हार्वेस्टर से फसल काटने के दौरान शार्ट सर्किट से एक किसान के खेत की खड़ी फसल में आग लग गई. वहीं फसल में आग लगने से पूरा फसल जल कर राख हो गया.

जानकारी के अनुसार, वेस नगर क्षेत्र निवासी मलखान सिंह ने अपने चार बीघा जमीन में गेहूं की फसल लगाई थी. जिसकी कल कटाई भी होनी थी. लेकिन आज एक दिन पहले ही चार बीघा खेत में खड़ी फसल जल कर राख हुई हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले हार्वेस्टर से फसल काटी जा रही थी, उसी दौरान हार्वेस्टर मलखान सिंह के खेतों के ऊपर जा रहे बिजली के तारों से टकरा गया. जिससे तार में शार्ट सर्किट हो गया.

शार्ट सर्किट से खेत में लगी आ

वहीं शार्ट सर्किट के चलते नीचे खड़ी चार बीघा के खेत की खड़ी फसल में आग लग गई और देखते ही देखते सारी फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान मलखान सिंह खड़ी फसल में आग लगने का जिम्मेदार अब हार्वेस्टर वाले को ठहरा रहे हैं. मलखान सिंह का कहना है कि जब बगल वाले के खेत मे हार्वेस्टर चल रहा था तो उसने लाइट बंद क्यों नही कराई. मलखान की मां का कहना है कि अब उनके पास कुछ नहीं बचा है.

विदिशा। जिले के वेस नगर क्षेत्र में एक बार फिर हार्वेस्टर से फसल काटने के दौरान शार्ट सर्किट से एक किसान के खेत की खड़ी फसल में आग लग गई. वहीं फसल में आग लगने से पूरा फसल जल कर राख हो गया.

जानकारी के अनुसार, वेस नगर क्षेत्र निवासी मलखान सिंह ने अपने चार बीघा जमीन में गेहूं की फसल लगाई थी. जिसकी कल कटाई भी होनी थी. लेकिन आज एक दिन पहले ही चार बीघा खेत में खड़ी फसल जल कर राख हुई हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले हार्वेस्टर से फसल काटी जा रही थी, उसी दौरान हार्वेस्टर मलखान सिंह के खेतों के ऊपर जा रहे बिजली के तारों से टकरा गया. जिससे तार में शार्ट सर्किट हो गया.

शार्ट सर्किट से खेत में लगी आ

वहीं शार्ट सर्किट के चलते नीचे खड़ी चार बीघा के खेत की खड़ी फसल में आग लग गई और देखते ही देखते सारी फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान मलखान सिंह खड़ी फसल में आग लगने का जिम्मेदार अब हार्वेस्टर वाले को ठहरा रहे हैं. मलखान सिंह का कहना है कि जब बगल वाले के खेत मे हार्वेस्टर चल रहा था तो उसने लाइट बंद क्यों नही कराई. मलखान की मां का कहना है कि अब उनके पास कुछ नहीं बचा है.

Intro:अन्नदाता के कई महीनों की मेहनत छोटी से लापरवाही से एक मिनट में खड़ी फसल रॉक हो गई विदिशा के वेस नगर क्षेत्र में हार्वेस्टर से फसल काटी जा रही है तव ही हार्वेस्टर खेतो के ऊपर जा रहे बिजली के तारों से टकरा गया जिससे तारो में शाट सर्किट हुया शाट सर्किट से नीचे खड़ी चार बीघा के खेत की खड़ी फसल में आग लग गई और देखते ही देखते एक मिनट में खड़ी फसल जलकर राख हो गई आंखों के सामने जलती फसल को देखकर किसान का परिवार रोता बिलखता रहा पर कुछ न कर सका ।


Body:वेस नगर क्षेत्र में चार विघा के मलखान सिंह ने गेहूं की फसल लगाई कल फसल काटना ही थी आज फसल में आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गई मलखान सिंग खड़ी फसल में आग का जिम्मेदार अब हार्वेस्टर वाले को ठहरा रहे हैं मलखान सिंग रोते हुए अपनी आपबीती सुनाते हुए कहते हैं जब बगलबके खेत मे हार्वेस्टर चल रहा रहा उसने लाइट बंद क्यों नही कराई रट हुए मलखान की मां कहती हैं मेरे बेटे के पास कुछ नही बचा


Conclusion:पहला मामला नही है जब शाट सर्किट की बजह से किसान की मेहनत पर पानी फिरा हो इस तरह के मामले जिले भर से लगातार सामने आ रहे हैं पर हल अभी तक नही निकल पाया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.