विदिशा। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ गुरुवार को भी कांग्रेसियों ने साइकिल रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान कांग्रेसियों ने नीमताल चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक साइकिल रैली निकाली. हालांकि, इस रैली को पुलिस ने ईदगाह चौराहे पर ही रोक लिया. जहां कांग्रेसियों और पुलिस के बीच नोक झोंक भी हुई. वहीं ज्ञापने लेने पहुंची एसडीएम को देखकर कार्यकर्ता भड़क गए और कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग करने लगे, लेकिन कलेक्टर के नहीं आने पर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ही ज्ञापन सौंप दिया.
कांग्रेस ने राष्ट्रपति से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम जन और किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. पहले से ही आम आदमी लॉकडाउन से परेशान है. अब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम जन पर दोहरी मार पड़ रही है. सरकार को दाम घटाना चाहिए.
विधायक शशांक भार्गव ने बिना नाम लिए केंद्रीय महिला मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, दो एक महिला नेता सड़कों पर मंहगाई के खिलाफ चूड़ियां लेकर घूमती नजर आती थीं. आज मंहगाई चरम पर है, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, वो केंद्रीय महिला नेता न जाने कहां नदारद हैं. केंद्रीय मंत्री महिला नेता प्रधानमंत्री के बहुत करीबी हैं. आज आम जनता परेशान है, उस महिला नेता को प्रधानमंत्री को चूड़ी भेंट करना चाहिए.