विदिशा। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियों के बीच विधायक शशांक भार्गव के कार्यालय पर पथराव और तोड़फोड़ किए जाने का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर मंगलवार को विदिशा के नीमताल चौराहे पर गांधी प्रतिमा के नीचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक के समर्थन में धरना दिया और कार्रवाई करने की मांग की है.
धरना दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस विधायक पर भाजपा के गुंडों ने खुलेआम हमला किया है. और कई दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा के गुंडों पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधयाक दफ्तर पर भाजपा नेता मुकेश टंडन और उसके गुंडों द्वारा तोड़फोड़ की गई और पुलिस मौके पर मौजूद रही. कैमरों में भी भाजपा नेता की हरकत कैद हुई, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है.
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी शुक्रवार को विधायक के दफ्तर में हुए हमले के विरोध में धरने पर बैठे चुके हैं, दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के कई नेता भी धरना में शामिल हुए हैं. कांग्रेस लगातार विधायक शशांक भार्गव के कार्यालय पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.