विदिशा। 11 सिंतबर को बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में घंटानाद आंदोलन किया था. विदिशा में इस आंदोलन की कमान सूबे के पूर्व मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने संभाली थी. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विदिशा कलेक्टर परिसर का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया था. लेकिन विदिशा के कांग्रेस विधायक शंशाक भार्गव ने इस मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान पर एफआईर दर्ज करवाने की बात कही है.
कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने शिवराज सिंह चौहान पर सरकारी दस्तावेजों की होली जलाने और अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने शिवराज सिंह द्वारा जनता को भड़काने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मुद्दे पर वह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे.
शिवराज मांगे सीएम कमनलाथ से माफी
कांग्रेस विधायक शंशाक भार्गव ने कहा कि प्रदेश में जब बारिश नहीं हुई तो शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि एक बेईमान आदमी की वजह से बारिश नहीं हो रही है. लेकिन वे भूल गए कि उन्होंने एक ईमानदार आदमी पर आरोप लगाया है. इसलिए अब शिवराज सिंह चौहान को सीएम कमलनाथ से माफी मांगनी चाहिए और हवन कराना चाहिए, जिससे अतिवृष्टि रुक सके.
बता दे कि विदिशा में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में घंटानाद अभियान किया था. जहां बीजेपी ने कागजी दस्तावेंजो की होली जलाते हुए जमकर प्रदर्शन किया था. अब इसी प्रदर्शन के आधार पर कांग्रेस विधायक ने शिवराज सिंह चौहान पर एफआईआर दर्ज करवाएं जाने की बात कही है.