विदिशा। भाजपा के नेता तहसील कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर आवास योजना की जांच कराने की मांग की है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि, पूर्व में कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने अवैध तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर पात्र लोगों के साथ अन्याय किया है.
टूटे मकान-बिखरे सपने, दो सालों से पीएम आवास की किस्त का इंतजार !
- पार्षद ने लिए पैसे
कुछ गरीब हितग्राहियों ने कांग्रेसी पार्षदों पर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर रुपए मांगने के गंभीर आरोप लगाए. एक बुजुर्ग महिला का कहना है कि मेरे पति की मौत के 25 हजार रुपए तक वार्ड के पार्षद प्रेमनारायण धाकड़ ने ले लिए. दोनों पार्टी के नेताओं की लड़ाई में गरीब पात्र लोगों के नाम सूची से कहीं ना कहीं झूट गए है. उनको न्याय कब मिलेगा? नेता अपने रसूक के चलते अपना काम कराते रहेंगे.