विदिशा। मध्यप्रदेश की हाइप्रोफाइल सीट विदिशा से कांग्रेस उम्मीदवार शैलेंद्र पटेल ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा विदिशा की जनता को छला है. लेकिन जिस तरह से विधानसभा चुनाव में बीजेपी की विदिशा में हार हुई है उसी तरह अब लोकसभा चुनाव में भी हार होगी.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान विदिशा को अपना घर कहते हैं. लेकिन उनके घर की हालत खराब है. शैलेंद्र पटेल ने कहा विदिशा से बीजेपी के जितने भी सांसद बने सब के सब क्षेत्र से लापता हो जाते हैं. शिवराज सिंह चौहान यहां से पांच बार सांसद चुने गए फिर सीएम भी बने. लेकिन उन्होंने क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया है. शिवराज सिंह चौहान की करनी और कथनी में फर्क है.
शैलेंद्र पटेल ने कहा कि अगर वह यहां से चुनाव जीतते है तो पहले क्षेत्र के अधूरे कामों को पूरा करना उनका लक्ष्य होगा. वहीं पार्टी की गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है. उन्हें राहुल गांधी ने यहां से चुनाव मैदान में उतारा है. इसलिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव पर निशाना साधते हुए शैलेंद्र पटेल ने कहा कि बीजेपी की डर था कि कांग्रेस इछावर और बुधनी क्षेत्र से बड़ी बढ़त न ले जाए इसलिए शिवराज सिंह चौहान ने अपने सखा को टिकट दिया.