ETV Bharat / state

विदिशा में असहाय बुजुर्गों को 35 सालों से मुफ्त भोजन करा रही है ये समिति..

author img

By

Published : May 1, 2019, 9:51 PM IST

नागरिक सेवा समिति द्वारा सालों से गरीब और असहाय बुजुर्गों को भोजन कराया जा रहा है. प्रतिदिन 100 से 150 बुजुर्गों और निशक्तजनों को निशुल्क भोजन कराया जाता है.

नागरिक सेवा समिति

विदिशा। यूं तो गंजबसौदा को भामाशाहों का शहर माना जाता है. वहीं शहर के वरिष्ठ समाज सेवी स्वर्गीय विशन शाह ने विदिशा को समाज सेवा के मामले में नई पहचान दी है. शाह द्वारा स्थापित नागरिक सेवा समिति पिछले 35 सालों से बुजुर्गों की सेवा कर रही है.

नागरिक सेवा समिति

नागरिक सेवा समिति द्वारा सालों से गरीब और असहाय बुजुर्गों को भोजन कराया जा रहा है. प्रतिदिन 100 से 150 बुजुर्गों और निशक्तजनों को निशुल्क भोजन कराया जाता है. वहीं शासकीय अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी 5 रुपए में भोजन दिया जाता है. समिति को शहर के कई दानकर्ता सहयोग करते हैं.

समिति द्वारा भोजन वितरण के लिए एक स्थान तय किया गया है. जहां पर समय से पहले ही बुजुर्ग एकत्रित होने लगते हैं, जिन्हें नागरिक सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा भोजन कराया जाता है.यहां एक चार्ट बनाया गया है, जिसमें उन लोगों के नाम लिखे रहते हैं.

जिनके घर में किसी की पुण्यतिथि या जन्मदिन होती है. उस दिन के भोजन की व्यवस्था उस परिवार की तरफ से रहती है. यहां कई बुजुर्ग ऐसे भी है जो 10 से 15 सालों से प्रतिदिन यही भोजन कर रहे हैं. वहीं, समिति में भोजन का मेन्यू हर दिन अलग होता है. त्योहारों के अवसर पर बुजुर्गों के लिए विशेष भोजन जैसे खीर-पूड़ी आदि की व्यवस्था की जाती है.

विदिशा। यूं तो गंजबसौदा को भामाशाहों का शहर माना जाता है. वहीं शहर के वरिष्ठ समाज सेवी स्वर्गीय विशन शाह ने विदिशा को समाज सेवा के मामले में नई पहचान दी है. शाह द्वारा स्थापित नागरिक सेवा समिति पिछले 35 सालों से बुजुर्गों की सेवा कर रही है.

नागरिक सेवा समिति

नागरिक सेवा समिति द्वारा सालों से गरीब और असहाय बुजुर्गों को भोजन कराया जा रहा है. प्रतिदिन 100 से 150 बुजुर्गों और निशक्तजनों को निशुल्क भोजन कराया जाता है. वहीं शासकीय अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी 5 रुपए में भोजन दिया जाता है. समिति को शहर के कई दानकर्ता सहयोग करते हैं.

समिति द्वारा भोजन वितरण के लिए एक स्थान तय किया गया है. जहां पर समय से पहले ही बुजुर्ग एकत्रित होने लगते हैं, जिन्हें नागरिक सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा भोजन कराया जाता है.यहां एक चार्ट बनाया गया है, जिसमें उन लोगों के नाम लिखे रहते हैं.

जिनके घर में किसी की पुण्यतिथि या जन्मदिन होती है. उस दिन के भोजन की व्यवस्था उस परिवार की तरफ से रहती है. यहां कई बुजुर्ग ऐसे भी है जो 10 से 15 सालों से प्रतिदिन यही भोजन कर रहे हैं. वहीं, समिति में भोजन का मेन्यू हर दिन अलग होता है. त्योहारों के अवसर पर बुजुर्गों के लिए विशेष भोजन जैसे खीर-पूड़ी आदि की व्यवस्था की जाती है.

Intro: गंजबासौदा  एक ऐसा शहर जिसे जाना जाता है समाज सेवा का केंद्र बिंदु । दीन दुःखियों की सेवा के लिए तत्वपर रहते है नागरिक । लोग कहते है भामा शाहों का शहर , नगर के वरिष्ठ समाज सेवी विशन जी भाई शाह ने दिलाई नगर को समाज सेवा के मामले में देश भर में पहचान । श्री शाह के द्वारा स्थापित नागरिक सेवा समिति कर रही वृद्ध जन की सेवा ।
लगातर 35 वर्षो से गरीब और असहाय वृद्धों को भोजन करा रही है भोजन । प्रतिदिन 100 से 150 वृद्ध व निशक्त जन करते है निशुल्क भोजन , प्रति दिन दोनों समय रहती है भोजन की व्यवस्था । शासकीय अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी दिया जाता है 5 रुपए में भोजन । समिति को शहर के दान दाता करते है सहयोग । पुण्यतिथि ओर जन्मदिन पर शहर के नागरिकों के सौजन्य से मिलता है गरीबों को भोजन । Body: कहते है नर सेवा ही नारायण सेवा का स्वरूप है , इस वाक्य को चरितार्थ कर रही है गंजबासौदा की नागरिक सेवा समिति जी हां , वृद्धों की सेवा में अग्रणी यह समिति लगातार 35 वर्षों से गरीब एवं असहाय बुजुर्गों को निशुल्क भोजन करा रही है । यहाँ पर प्रतिदिन लगभग 100 से 150 बुजुर्ग भोजन करते है । समिति द्वारा भोजन बितरण के लिए एक स्थान तय किया गया है जहाँ पर समय से पूर्व ही बुजुर्ग एकत्रित होने लगते है जिन्हें ससम्मान समिति के सदस्य भोजन कराते है । 

असहाय बुजुर्गों को मिलता है सहारा 

 यहां पर ऐसे गरीब और असहाय वृद्ध जन आते है जिन्हें उनके परिवार के सदस्य घर मे आसरा नही मिलता । जी हाँ यहाँ कई ऐसे बुजुर्ग देखने को मिले जिन्हें बहु ओर बेटे ने घर से निकाल दिया , ऐसे लोगो के लिए समिति के सदस्य परमात्मा से कम नही होते । समिति में कई बुजुर्ग ऐसे भी है जो लगातार 10 15 वर्ष से प्रतिदिन यहाँ से भोजन करते आ रहे है  । Conclusion:नगर के दान दाता करते है सहयोग 

समिति में भोजन का मेन्यू हर दिन के लिए अलग अलग होता है , तीज त्योहारों के अवसर पर बुजुर्गो के लिए विशेष भोजन जैसे खीर पूड़ी आदि की व्यवस्था की जाती है । समिति को भोजन वितरण में नगर के दान दाता भी अपना पूर्ण सहयोग देते है । यहाँ पर एक चार्ट बनाया गया है जिसमे प्रतिदिन ऐसे लोगो का नाम लिखा रहता है जिनके घर मे किसी की पुण्यतिथि ओर जन्मदिन होता है । उस दिन के भोजन की व्यवस्था उस परिवार की तरफ से रहती है जिसमे समिति में नई ऊर्जा बनी रहती है । 

 हर प्रकार से करती है सेवा 

समिति की तरफ से बुजुर्गों के लिए मात्र भोजन की व्यवस्था ही अकेली नही रहती बल्कि यहाँ पर उनकी हर प्रकार से सेवा की जाती है , समिति समय समय और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराती है । ओर किसी निर्धन व्यक्ति को नगद पैसो की जरूरत होती है तो ऐसे जरूरत मंदो के लिए यहाँ पर यह व्यवस्था भी की जाती है । समिति के द्वारा हर 6 महीनों में नेत्र शिविर का आयोजन कराया जाता है जिसमे सेकड़ो बुजुर्गो को नई रोशनी समिति प्रदान करती है । 

वाइट -कांतिभाई शाह ( अध्यक्ष नागरिक सेवा समिति )
वाइट - गौरीशंकर शर्मा ( सदस्य समिति )
वाइट 3-4 बुजुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.