ETV Bharat / state

कलेक्टर पंकज जैन ने कोरोना प्रभावित इलाकों का लिया जयाजा - collector pankaj jain

विदिशा में कलेक्टर ने बाजार और अस्पतालों का जायजा लिया. साथ ही शहर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

collector pankaj jain inspected corona  sealed area of vidisha
कलेक्टर ने कोराना सील इलाको का लिया जयाजा
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:13 PM IST

विदिशा। कलेक्टर पंकज जैन लगातार 20 अप्रैल से बाजार खुलने के बाद खुद ही हर दिन खुले बाजार, अस्पतालों के जयाजा लेते नजर आ रहे हैं. कलेक्टर ने उन इलाकों का जयाजा लिया जिन इलाकों में कोराना मरीज मिले हैं. कलेक्टर ने कहा कि सील क्षेत्र के लोगों को अगर बाजार में आना है तो बाजार में प्रवेश करने से पहले उन्हें सैनिटाइज कराया जाएगा.

कलेक्टर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति शहर में बिना मास्क के पाया जाता है तो उस पर भी कानून कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किराना व्यापारियों को भी सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं कि कोई व्यापारी बिना मास्क पहने लोगों को सामान देता है तो दुकानदार पर भी कार्रवाई की जाएगी.

collector pankaj jain inspected corona  sealed area of vidisha
कलेक्टर ने किया औचक निरक्षण

इसके साथ ही कलेक्टर पंकज जैन ने निजी अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण किया. सभी निजी अस्पताल के डॉक्टरों को एक बार फिर से निर्देश दिए कि यदि कोई भी डॉक्टर मरीज का इलाज करने से मना करता है तो उस पर कानून कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल की व्यवस्था और मेडिकल पर मरीजों को नंबर से दबा देने के निर्देश दिए. विदिशा में लॉकडाउन में 11 बजे से 4 बजे तक कि छूट दी गई है.

पुलिस क्वॉटर्स में बनाई गई वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं, जिसका मुआयना कलेक्टर ने किया. पुलिस क्वॉटर्स में कोराना मरीजों को रोकने के लिए व्यवस्था की गई है, इसके पहले विदिशा के SATI और मेडिकल कालेज में भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है.

विदिशा। कलेक्टर पंकज जैन लगातार 20 अप्रैल से बाजार खुलने के बाद खुद ही हर दिन खुले बाजार, अस्पतालों के जयाजा लेते नजर आ रहे हैं. कलेक्टर ने उन इलाकों का जयाजा लिया जिन इलाकों में कोराना मरीज मिले हैं. कलेक्टर ने कहा कि सील क्षेत्र के लोगों को अगर बाजार में आना है तो बाजार में प्रवेश करने से पहले उन्हें सैनिटाइज कराया जाएगा.

कलेक्टर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति शहर में बिना मास्क के पाया जाता है तो उस पर भी कानून कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किराना व्यापारियों को भी सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं कि कोई व्यापारी बिना मास्क पहने लोगों को सामान देता है तो दुकानदार पर भी कार्रवाई की जाएगी.

collector pankaj jain inspected corona  sealed area of vidisha
कलेक्टर ने किया औचक निरक्षण

इसके साथ ही कलेक्टर पंकज जैन ने निजी अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण किया. सभी निजी अस्पताल के डॉक्टरों को एक बार फिर से निर्देश दिए कि यदि कोई भी डॉक्टर मरीज का इलाज करने से मना करता है तो उस पर कानून कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल की व्यवस्था और मेडिकल पर मरीजों को नंबर से दबा देने के निर्देश दिए. विदिशा में लॉकडाउन में 11 बजे से 4 बजे तक कि छूट दी गई है.

पुलिस क्वॉटर्स में बनाई गई वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं, जिसका मुआयना कलेक्टर ने किया. पुलिस क्वॉटर्स में कोराना मरीजों को रोकने के लिए व्यवस्था की गई है, इसके पहले विदिशा के SATI और मेडिकल कालेज में भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.