विदिशा। कलेक्टर पंकज जैन लगातार 20 अप्रैल से बाजार खुलने के बाद खुद ही हर दिन खुले बाजार, अस्पतालों के जयाजा लेते नजर आ रहे हैं. कलेक्टर ने उन इलाकों का जयाजा लिया जिन इलाकों में कोराना मरीज मिले हैं. कलेक्टर ने कहा कि सील क्षेत्र के लोगों को अगर बाजार में आना है तो बाजार में प्रवेश करने से पहले उन्हें सैनिटाइज कराया जाएगा.
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति शहर में बिना मास्क के पाया जाता है तो उस पर भी कानून कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किराना व्यापारियों को भी सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं कि कोई व्यापारी बिना मास्क पहने लोगों को सामान देता है तो दुकानदार पर भी कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही कलेक्टर पंकज जैन ने निजी अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण किया. सभी निजी अस्पताल के डॉक्टरों को एक बार फिर से निर्देश दिए कि यदि कोई भी डॉक्टर मरीज का इलाज करने से मना करता है तो उस पर कानून कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल की व्यवस्था और मेडिकल पर मरीजों को नंबर से दबा देने के निर्देश दिए. विदिशा में लॉकडाउन में 11 बजे से 4 बजे तक कि छूट दी गई है.
पुलिस क्वॉटर्स में बनाई गई वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं, जिसका मुआयना कलेक्टर ने किया. पुलिस क्वॉटर्स में कोराना मरीजों को रोकने के लिए व्यवस्था की गई है, इसके पहले विदिशा के SATI और मेडिकल कालेज में भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है.