विदिशा। इन दिनों विदिशा कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. कलेक्टर नगर पालिका अधिकारी अमले के साथ शहर की मौहल्ले-गलियों का निरीक्षण कर नगर पालिका की सड़कों पर खूब क्लास लगाते देखे जा रहे हैं. ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने मिला जब कलेक्टर ने विदिशा के तोपपुरा इलाके का निरीक्षण किया. जहां कलेक्टर नालियां, गंदगी का अंबार और अतिक्रमण देखकर भड़क गए. कलेक्टर ने सीएमओ नगर पालिका सुधीर सिंह को फटकार लगाते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.
विदिशा का मुख्य बाजार को अतिक्रमणकारियों ने एक गली में तब्दील कर दिया. यही वजह है कि जहां आये दिन जाम के हालातों से लोगों को दो चार होना पड़ता है. हालांकि एक तरफ यह भी देखा गया है कि अतिक्रमण हटाने में पक्षपात होता है. अतिक्रमण का डंडा केवल गरीबों पर चलता है पर बड़े शोरूम, कॉम्प्लेक्स के आगे यह डंडा नतमस्तक होता दिखाई देता है.