विदिशा। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में कलेक्टर और SP ने जल्द ही आने वाले मानसून को ध्यान में रखते हुए पुल-पुलिया और निचली बस्तियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लटेरी रोड स्थित केतन डैम के पुराने पुल का जायजा लिया. साथ ही पुल में जगह-जगह दरार होने पर नाराजगी जताई और तुरंत पुल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर में नहीं शौचालय, कलेक्टर ने दिए टेंपरेरी अरेंजमेंट के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर पंकज जैन और SP विनायक वर्मा तहसील रोड स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे जहां स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ शहर की पुल पुलिया पर निचली बस्तियों का निरीक्षण किया. इस दौरान लटेरी रोड स्थित केतन डैम के पुराने पुल का जायजा लिया और पुल में जगह-जगह दरार होने पर नाराजगी जताई. साथ ही तुरंत पुल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके बाद डूब क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया.
पुल ने दोनों साइड और रेलिंग नहीं होने पर कलेक्टर और SP ने तीखी नाराजगी जताई और उसे दुरूस्त कराने के निर्देश दिए. हर साल बारिश के समय उफान पर रहने वाले कटरा मोहल्ले का भी SP-कलेक्टर ने जायजा लिया.
ये भी पढे़ं- बड़वानी: कलेक्टर ने लिया आइसोलेशन वार्ड का जायजा, मरीजों से भी मिले
कलेक्टर पंकज जैन ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के समय पर यहां पर जल भरा जाता है. ऐसी स्थिति नहीं होने चाहिए. साफ-सफाई करो. बता दें इस नाले के उफान पर होने से पूरे वार्ड में पानी भर जाता है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है. वहीं वार्डवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. बारिश के दौरान इस नाले में पहले ही दो-तीन हादसे हो चुके हैं.