विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार रात अचानक विदिशा दौरे पर पहुंचे. 1998 में ढाई साल की उम्र की तीन बेटियों को उन्होंने सांसद रहते हुए गोद लिया था. तीनों बेटियों का लालन-पालन उनके मुखर्जी नगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम में हुआ था. आज वह तीनों बेटियां विवाह के योग्य हो गई हैं. उन्हीं बेटियों का आज विवाह संपन्न होना है. सीएम बृहस्पतिवार को इन दत्तक पुत्रियों का कन्यादान करेंगे.
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री
दरअसल, तीनों बेटियों के वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज खुद सुंदर सेवा आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने न सिर्फ तैयारियों का जायजा लिया, बल्कि तीनों बेटियों को आशीर्वाद भी प्रदान किया. इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी.
आज सीएम करेंगे कन्यादान
सीएम शिवराज ने कहा कि आज में एक बड़ी जिम्मेदारी को पूरा करने जा रहा हूं. जब में सांसद था तब मैंने इन बच्चियों को गोद लिया था. मुझे खुशी है कि मेरी तीनों बेटियों का आज विवाह हो रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक, 1998 में वे इन तीनों बेटियों को अपने साथ लाए थे. उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान ने पहले से ही शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और अभी खुशी का मौका आया है. इन तीनों बेटियों का नाम प्रीति नामदेव, सुमन नामदेव और राधा कोटवार है.