विदिशा। हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के एक दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सपरिवार विदिशा पहुंचे. जहां सीएम ने बेटे कार्तिकेय द्वारा संचालित सुन्दर दूध डेयरी पर लक्ष्मी पूजन किया. सीएम शिवराज सिंह के साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं.
विदिशा में शिवराज सिंह चौहान ने फार्म हाउस पहुंचकर पूजा-अर्चना करके कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके साथ ही अपने खेत में ट्रैक्टर चलाकर गेहूं की फसल की बोवनी की शुरुआत की. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब शिवराज सिंह ने अपने खेत मे ट्रैक्टर चलाया हो, इससे पहले भी वो पहली फसल के लिए खुद ट्रैक्टर चला चुके हैं.
शिवराज सिंह चौहान की विदिशा में एक डेयरी है. जिसकी देखरेख शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय करते हैं. शिवराज सिंह चौहान का भी इस डेयरी पर लगातार आना जाना लगा होता है. दिवाली के एक दिन पहले डेयरी में पहुंचकर सीएम ने पूजा अर्चना की है. सीएम ने सभी देश और प्रदेश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाएं, लेकिन कोरोना संक्रमण पिछले कुछ दिनों से बढ़ा है तो कोरोना से बचाव करते हुए ही त्योहार मनाएं.
विदिशा में क्या-क्या किए सीएम शिवराज
सुन्दर डेयरी और फार्म हाउस पर पूजा-अर्चना की
खेत पर ट्रैक्टर चलाकर गेहूं की बोवनी
कार्यकर्ताओं को दिवाली की शुभकामनाएं दी
प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के साथ दिवाली मनाने की अपील