विदिशा। ज्ञान ज्योति अकादमी शमशाबाद में आज बाल मेला का आयोजन किया गया. मां सरस्वती के पूजन के साथ मेले का शुभारंभ किया गया. मेले में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल एवं दुकाने लगाई गई थीं. रंगोली ग्रीटिंग कार्ड बनाने और अपने-अपने परिवारों की वंशावली बनाने तथा स्टाल्स को सजाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र किए गए. इस मेले का मुख्य आकर्षण आदि महाकाव्य रामायण की चित्र व लेख से परिपूर्ण चित्रावली रही. इसमें छात्रों ने संपूर्ण रामायण को चित्र बनाकर और संबंधी लेख से सजाकर प्रस्तुत किया. विद्यालय के संचालक मुकेश आर्य और प्राचार्य देवेश आर्य ने बताया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में श्रीराम जैसी पित्र भक्ति और देश भक्ति की भावना का विकास करना है.