ETV Bharat / state

विदिशा में चलित रामलीला के 119 साल पूरे, विशाल मेले का आयोजन - चलित रामलीला

विदिशा में चली आ रही परंपरागत रामलीला का 119वां साल मनाया जा रहा है. ये रामलीला जिले की चलित रामलीला है.

Ramlila begins in vidisha
विदिशा में रामलीला शुरू
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 6:29 PM IST

विदिशा। जिले में आज से रामलीला की शुरूआत की गई. इस दौरान राम, लक्ष्मण और सीता चरण तीर्थ मंदिर पहुंचे. वहीं ये रामलीला जिले में पिछले 119 सालों से चली आ रही है. इस दौरान रामलीला समिति इसका 119वां साल भी मना रही है.


किया जा रहा है विशाल मेले का आयोजन

विदिशा राम लीला में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. इस दौरान राम बारात पूरे शहर भर में से होकर निकाली जाती है. वहीं ये रामलीला जिले भर की एकमात्र ऐसी रामलीला है जो की चलित रामलीला है. इस रामलीला में पात्र निभाने लोग स्थानीय कलाकार हैं, जो छुट्टी लेकर निशुल्क सेवा देते हैं.

चलित रामलीला शुरू


रामलीला का मनाया जा रहा है 119वां साल

रामलीला समिति सदस्य राजीव शर्मा ने बताया कि जिले में इस रामलीला का गौरवशाली इतिहास है. वहीं 2020 में इसका 119वां साल मनाया जा रहा है. इस रामलीला में कोई भी बाहरी कलाकार पात्र नहीं बनता है, सभी पात्र स्थानीय होते हैं, जो अपनी स्वेच्छा से ये काम करते हैं. साथ ही कोई भी पारिश्रमिक भी नहीं लेते हैं.

विदिशा। जिले में आज से रामलीला की शुरूआत की गई. इस दौरान राम, लक्ष्मण और सीता चरण तीर्थ मंदिर पहुंचे. वहीं ये रामलीला जिले में पिछले 119 सालों से चली आ रही है. इस दौरान रामलीला समिति इसका 119वां साल भी मना रही है.


किया जा रहा है विशाल मेले का आयोजन

विदिशा राम लीला में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. इस दौरान राम बारात पूरे शहर भर में से होकर निकाली जाती है. वहीं ये रामलीला जिले भर की एकमात्र ऐसी रामलीला है जो की चलित रामलीला है. इस रामलीला में पात्र निभाने लोग स्थानीय कलाकार हैं, जो छुट्टी लेकर निशुल्क सेवा देते हैं.

चलित रामलीला शुरू


रामलीला का मनाया जा रहा है 119वां साल

रामलीला समिति सदस्य राजीव शर्मा ने बताया कि जिले में इस रामलीला का गौरवशाली इतिहास है. वहीं 2020 में इसका 119वां साल मनाया जा रहा है. इस रामलीला में कोई भी बाहरी कलाकार पात्र नहीं बनता है, सभी पात्र स्थानीय होते हैं, जो अपनी स्वेच्छा से ये काम करते हैं. साथ ही कोई भी पारिश्रमिक भी नहीं लेते हैं.

Intro:विदिशा राम लीला की शुरुआत आज से की गई राम लक्षमण सीता की चरण तीर्थ मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की गई विदिशा रामलीला का 119 वा साल मनाया जा रहा है विदिशा रामलीला की खासबात यह है यह राम लीला में पात्र निभाने वाले कोई बाहर से नही बल्कि स्थानीय कलाकार होते हैं


Body:विदिशा राम लीला में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है राम बारात पूरे शहर भर में से होकर निकाली जाती है विदिशा की एकमात्र एंसी रामलीला है जो किसी एक जगह नही बल्कि चलित रामलीला होती है इस रामलीला में पात्र निभाने लोग छुट्टी लेकर निशुल्क सेवा देने आते हैं ।


Conclusion:रामलीला समिति के राजीब शर्मा ने बताया 2020 में यह रामलीला को 119 साल होने जा रहे है इस रामलीला में कई राजनेता भी रामलीला का पात्र निभा चुके हैं
बाइट राजीव शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.