विदिशा। जिले के सिरोंज में नए बस स्टैंड के पास स्थित यूनियन बैंक और स्टेट बैंक में बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा के लिए कुर्सी और पानी की व्यवस्था की गई है, ताकि बैंकों में लंबी लाइन होने के चलते किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़ें.
यूनियन बैंक प्रबंधक ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखते हुए 1 मीटर की दूरी पर कुर्सियां लगाई गई हैं. वहीं बिना मास्क पहने लोगों को बैंक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, हाथ धोने के लिए साबुन और सेनिटाइजर की व्यवस्था भी बैंक में की गई है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा की गई इस व्यवस्था की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.