ETV Bharat / state

पुलिस ने व्यापारी के पास से जब्त की लाखों की ज्वैलरी, नाराज व्यापारियों ने किया थाने का घेराव - विदिशा

विदिशा में एक व्यापारी के पास सोने-चांदी की पेटी मिली. जिसे पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए जब्त किया है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से नाराज व्यापारी ने पुलिस को धमकी दी.

व्यापारियों ने किया थाने का घेराव
author img

By

Published : May 10, 2019, 10:46 AM IST

विदिशा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत एक व्यापारी के पास से ज्वैलरी जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई से नाराज शहर के व्यापारियों ने जीआरपी थाने का घेराव कर दिया. व्यापारियों ने तहसीलदार को धमकी देते हुए कहा कि कलेक्टर से बात कर लो, अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो बाजार बंद कर देंगे.


विदिशा रेलवे स्टेशन से व्यापारी के पास एक पेटी सोना और चांदी चेकिंग के दौरान बरामद किया है. पूछताछ में पुलिस को व्यापारी के पास से न बिल और न ही रसीद मिली. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारी भड़क गए और उन्होंने जीआरपी थाने में पहुंचकर खूब हंगामा किया.

पुलिस ने जब्त की ज्वैलरी


व्यापारियों ने थाने में घुसकर तहसीलदार को धमकी देते हुए कहा कि उसे तहसीलदार किसने बना दिया. उन्होंने कहा कि कलेक्टर से बात कर लो, अगर हमारी बात नहीं सुनी तो कल से शहर का बाजार बंद हो जाएगा. व्यापारी महेश सराफा ने बताया यह हाट बाजार में व्यापार करने के लिए सोना चांदी लाई जाती है. हर चीज का बिल नहीं रखा जाता. तहसीलदार प्रमोद ने बताया अचार संहिता के दौरान चेकिंग की जा रही है.

विदिशा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत एक व्यापारी के पास से ज्वैलरी जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई से नाराज शहर के व्यापारियों ने जीआरपी थाने का घेराव कर दिया. व्यापारियों ने तहसीलदार को धमकी देते हुए कहा कि कलेक्टर से बात कर लो, अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो बाजार बंद कर देंगे.


विदिशा रेलवे स्टेशन से व्यापारी के पास एक पेटी सोना और चांदी चेकिंग के दौरान बरामद किया है. पूछताछ में पुलिस को व्यापारी के पास से न बिल और न ही रसीद मिली. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारी भड़क गए और उन्होंने जीआरपी थाने में पहुंचकर खूब हंगामा किया.

पुलिस ने जब्त की ज्वैलरी


व्यापारियों ने थाने में घुसकर तहसीलदार को धमकी देते हुए कहा कि उसे तहसीलदार किसने बना दिया. उन्होंने कहा कि कलेक्टर से बात कर लो, अगर हमारी बात नहीं सुनी तो कल से शहर का बाजार बंद हो जाएगा. व्यापारी महेश सराफा ने बताया यह हाट बाजार में व्यापार करने के लिए सोना चांदी लाई जाती है. हर चीज का बिल नहीं रखा जाता. तहसीलदार प्रमोद ने बताया अचार संहिता के दौरान चेकिंग की जा रही है.

Intro:जीआरपी थाने , ओर तहसीलदार को धमकी देते हुए थाने के अंदर घुसकर एक भीड़ तहसीलदार को धमका रही है तुम्हे तहसीलदार किसने बना दिया तो दूसरी भीड़ में से आवाज आई निर्वाचन ओर कलेक्टर से बात कर लो हमारी नही सुनी तो कल शहर का बाजार बंद हो जायेगा ।
मामला था विदिशा रेलवे स्टेशन का जहां एक व्यापारी के पास एक पेटी सोना चांदी चेकिंग के दौरान बरामद की व्यापारी के पास न बिल थे न कोई रसीद अचार संहिता की चेकिंग के दौरान यह कार्यवाही की इसी बात पर विदिशा व्यापारी भड़क गए जीआरपी थाने में आकर खूब हंगामा किया ।


Body:विदिशा जीआरपी पुलिस में थाने का घेराव अचानक व्यापारियों ने कर दिया दरअसल आचार संहिता के दौरान रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर चेकिंग की जा रही है आज मेमो ट्रेन से एक व्यापारी के पास सोना चांदी भरी पेटी चेकिंग के दौरान बरामद की पुलिस के अनुसार जो पेटी बरामद की गई उसमे व्यापारी के पास न तो रसीद थी न ही बिल
वहीं व्यापारियों ने जीआरपी थाने में खूब हंगामा किया व्यापारियों ने बाद में पुलिस को बिल पेश किए ।


Conclusion:व्यापारी महेश सराफा ने बताया यह हाट बाजार में व्यापार करने के लिए सोना चांदी ले जाई जाती है अब बिल थोड़ी हर एक चीज का रखा होता है तहसीलदार से बत्तमीजी करने के मामले में कहा हां गुस्से में बोल दिया होगा ।

तहसील दार प्रमोद ने बताया अचार संहिता के दौरान चेकिंग की जा रही है इस दौरान यह सामना बरामद हुआ अगर कोई सबूत पेश कर देता है तो उस समान को छोड़ दिया जाता हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.