विदिशा। जिले में आज बस चालकों ने 5 जून को शक्ति बस के चालक सत्यप्रकाश शर्मा की हत्या के मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए हाईवे जाम करके धरना प्रदर्शन किया. चालकों ने प्रदेश सरकार से 15 दिन में मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग की है.
⦁ 5 जून को बस चालक सत्यप्रकाश शर्मा से एक वाहन चालक का गाड़ी को साइड देने की बात पर विवाद हो गया. जिसमें बात इतनी बढ़ गयी कि सागर मोती नगर के कुछ लोगों ने चालक सत्यप्रकाश को पीट-पीट कर मार डाला.
⦁ बस चालकों का कहना है, कि देश के विकास के लिए हम दिन रात एक कर अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन आज हमारे जीवन की कोई सुरक्षा है. हम लोगों की सुरक्षा के लिए कोई भी कानून नहीं है.
⦁ बस चालकों ने हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की.
⦁ बस चालक संघ के अध्यक्ष दौलत राम ने प्रदेश भर में बस चालकों के लिए कानून बनाने की मांग के साथ प्रदेश सरकार को 15 दिन में मृतक चालक के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की और ऐसा नहीं होने की स्थिति में प्रदेश भर में आंदोलन की धमकी दी है.